पडताल

डीएम के निरीक्षण में अधिषासी अभियन्ता व 11 कर्मचारी मिले अनुपस्थित, एक दिन का वेतन काटने का निर्देश

विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर। 
जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल सोमवार पूवार्वह्न 10 बजकर 26 मिनट पर फतहां स्थित विद्युत विकरण खण्ड द्वितीय कार्यालय में पहुॅच कर निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी सबसे पहले अधिशासी अभियंता मनोज कुमार के कार्यालय कक्ष में गये जहां पर वे अनुपस्थित पाये गये। निरीक्षण के समय जिलाधिकारी द्वारा उपस्थिति पंजिका का भी निरीक्षण किया जिसमें कुल 11 कर्मचारियों के द्वारा हस्ताक्षर नहीं किया गया था, जानकारी करने पर सहायक अभियन्ता के द्वारा बताया गया कि अभी कार्यालय नहीं आये हैं। जिस पर जिलाधिकारी ने अनुपस्थित कर्मचारी उदय सिंह, अनिल कुमार, विनोद कुमार सवारीं लाल, विपिन चन्द्रा, दिवकर मिश्र, श्रीमती किरन देवी, रजनी केशरवानी, श्ांकर सिंह चन्देल, सभी कार्यालय सहायक एवं विवेक कुमार, एवं मनीश कुमार मिश्रा टी0ए0 द्वितीय अनुपस्थित रहे जिनका एक दिन का वेतन अदेय करने का निर्देश देते हुये प्रबन्ध निदेशक पूर्वांचल विद्यत वितरण निगम वाराणसी को अवगत कराने का भी निर्देश दिया। अनुपस्थित अधिशासी अभियान्ता मनोज कुमार यादव के अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी द्वारा तीन दिवस के अन्दर स्पष्टीकरण की मांग की गयी।
    निरीक्षण के दौरान वहां पर उपस्थित बिल जमा ककरने, बिल संशोधन एवं अन्य कार्य से आये उपीोक्ताओं से जिलाधिकारी द्वारा बात-चीत भ्ी की गयी जिनके द्वारा बताया गया कि प्रातः 10 से ही अपने कार्य के लिये आये हैं परन्तु अभी तक काउण्टर पर कोई कर्मचारी उपस्थित न होने के कारण लाइन में खडे हैं। कार्यालय व कार्यालय परिसर की साफ-सफाई पर भी जिलाधिकारी द्वारा असन्तोष व्यक्त करते हुये निर्देशित किया गया कि प्रतिदिन कार्यालय व कार्यालय परिसर की सफाई करायी जाए दुबारा निरीक्षण में यदि गन्दगी पाया जाता है तो कडी कार्यवाही की जायेगी।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!