0 उपजिलाधिकारी मड़िहान को चयन में धांधली होने की शिकायत लिखित रूप से 1 सितम्बर को किये ग्रामीण
डिजिटल डेस्क, पटेहरा।
मड़िहान तहसील क्षेत्र के ग्रामसभा पटेहरा खुर्द के बभनी थपनावा गांव में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के चयन में ब्लाक कर्मियों द्वारा धांधली का आरोप लगाते हुए सैकड़ो ग्रामीण ब्लाक मुख्यालय पटेहरा का घेराव किया।
पूर्व कोटेदार त्रिलोकी नाथ दुबे की गंभीर बीमारी के चलते 17 अप्रेल 20 को मृत्यु होने के बाद कोटे को पटेहरा खुर्द से सम्बद्ध कर दिया गया था।
वही से सैकड़ो गरीब कार्ड धारक 3 किलोमीटर की दूरी तय कर राशन उठाने को बाध्य थे। कई बार शिकायत करने पर ब्लाक कर्मियों ने गांव में मुनादी कराने के बाद 3 जुलाई को बैठक की गई। आरक्षण विकलांग व हाईस्कूल पास का चयन होना है, कोई भी अभ्यर्थी न मिलने से बैठक रद्द कर वापस चले गए। बिना मुनादी के 2 सिप्तम्बर को नए शासना देस स्वयम सहायता समूह को वरीयता के आधार पर चयन के साथ ब्लाक से टीम पहुची जिसमे प्रभारी एडियो पंचायत धीरज कुमार यादव आइसबी सूर्यनारायण पांडे,समाज कल्याण सुरेंद्र विंद,सेकेट्री अरुण प्रकाश शुक्ल,बी एम एम अमृता गोड,ओमप्रकाश वर्मा,धीरज कुमार सिंह,पर ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बगल के गांव शितलगढ़ पटेहरा में संचालित स्वयम सहायता समूह की महिलाओं को लाकर बैठक सम्पन्न करवाई गई जिस गांव के कोटे के चयन होना है वहा के लोगो को जानकारी ही नही थी।इसका विरोध करने पर शासनादेश का हवाला देते हुए वरीयता क्रम में चयन करने का हवाला देते रहे अधिकारी,तदपश्चात ग्रामीण ट्रेक्टर ट्राली से साढ़े चार बजे के करीब लगभग दो सौ की संख्या में ब्लाक मुख्यालय का घेराव करने हेतु पहुचे है।गरीब पात्रो में अंत्योदय कार्ड 43 पात्रगृहस्ती 188 है।गांव की दुकान गांव में ही संचालित कराने की मांग पर अड़े है।
खंड विकासधिकारी के अनुपस्थिति में सीनियर बाबू अजय यादव को ज्ञापन सौंपा।इंदु,हीरावती,कौसिल्या,जिरावती,लालती,शिला,पियारिया,चम्पा,महेश प्रसाद,कमलेश कुमार,रा मनोज,ध सत्यप्रेम नारायण, आदि सैकड़ो ग्रामीण रहे।
एडियो आईएसवी सूर्यनारायण पांडेय ने बताया कि हमे शासना देश के आधार पर चयन करना है वही किया जारहा है ग्रामपंचायत में चार समूह संचालित है उनको प्रथम वरीयता दी जाएगी।