ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर। जिले के हलिया थाना क्षेत्र के हरसड़ गांव में स्थित श्री राम इइण्टरनेनल स्कूल का वैन मैक्स जीप जो अमदह, इंदवार, गड़बड़ा गोकुल, गड़बड़ा राजा, से स्कूली बच्चों को लेकर स्कूल आ रही थी। बताते है कि बैन जैसे ही सुखडा नैडी मार्ग पर महुगढ़ प्लांटेशन के पास सुखडा नहर के पास पहुची थी कि अनियंत्रित होकर बैन नहर में जाकर पलट गयी। जिसमे सवार गौरव जैसवाल, सौरव जैसवाल, शौर्य जयसवाल, श्रेया जैसवाल समस्त निवासी गड़बड़ा गोकुल व स्वेता कुमारी, शौम्या कुमारी, अंस, कर्तव्य, अंकित, अनुराग समस्त निवासी गड़बड़ा राजा व प्रशांत, सिद्धान्त, सिद्धान्त मिश्रा, प्रहलाद, अर्पित कुमार, अनुराग, अभिषेख, आकांक्षा, ओम कुमार, मंशी राय समस्त निवासी इंदवार व सौम्या सिंह,परी सिंह,विवेक सिंह, दिब्या सिंह, अमित निवासी अमदह सहित 27 की संख्या में बच्चे गाड़ी में सवार थे जो एल केजी यू केजी वन और टू ,थ्री के बच्चे थे। जबकि मैक्स बैन में सभी नहर में डूबने लगे की गांव के दो दम्पति सन्तोष शर्मा, माया शर्मा, महेंद्र, चन्द्रकला निवासी महुगढ़ ने बच्चों को बचाया सुचना पर पहुचे थाना प्रभारी विनोद दुबे , चौकी प्रभारी कृष्णा नन्द राय, रामजी यादव, अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुचकर गाड़ी को बाहर निकलवाया बाद में अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल अजय कुमार सिंह भी पहुचकर स्कूल के प्रबन्धक रामाश्रय शुक्ल, प्रिंसिपल अनुपम शर्मा से बात किया और जानकारी लिया जिसमे इन लोगो ने बताया कि गाड़ी शेर मनी निवासी गड़बड़ा की थी। जिसे मैंने सोलह हजार महीने में लगाया था। गाड़ी को तितइ निवासी गड़बड़ा चला रहा था, जो घटना के बाद मौके से फरार हो गया है
नहर के पास पलटी स्कूली बच्चो से भरी मैक्स जीप, डूबते बच्चो को बचाया
You May Also Like
- November 25, 2024
- 0 Comments
उत्कृष्ट कार्य के लिए दिल्ली में विवेक पाण्डेय को किया गया सम्मानित भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ का चौथा…
- November 25, 2024
- 0 Comments
विज्ञान माडल प्रतियोगिता मे 25 नवम्बर को 87 विद्यालयों के 123 विज्ञान माड़लो का होगा प्रदर्शन मिर्जापुर। विज्ञान…
- November 25, 2024
- 0 Comments
भैरव अष्टमी पर विशाल भंडारे का आयोजन अहरौरा, मिर्जापुर। अहरौरा नगर क्षेत्र के टिकरा खरंजा में साव जी…