० एपेक्स हॉस्पिटल से प्राप्त ख़बरों के अनुसार स्वामी अड़गड़ानन्द जी महराज के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार, उन्हें कोरोना नही
० हॉस्पिटल के अनुसार महाराज सोडियम और मैग्नीशियम की कमी से अस्वस्थ हुए, इसलिए उन्हें हॉस्पिटल में ऐडमिट करवाया गया
डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
सक्तेशगढ़ आश्रम (चुनार) के मनस्वी ऋषि स्वामी अड़गड़ानन्द जी महराज के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है और वे जल्द ही चिकित्सकीय इलाज से मुक्त होकर पुनः आश्रम में आ जाएंगे। शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वामी अड़गड़ानंद जी से दूरभाष पर बातचीत करके उनका हालचाल लिया और स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त करने के साथ ही उनको बेहतर इलाज के लिए आश्वस्त किया।
बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री ने स्वामी जी के ऑक्सीजन लेवल के बारे में जानकारी भी ली। स्वामी जी ने शरीर में दर्द होने की बात पीएम को बताया। बातचीत के दौरान स्वामी जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आशीर्वाद भी प्रदान किया।
उल्लेखनीय है कि महराज जी को हल्का बुखार हो गया था तथा सोडियम की कमी हो गई थी। वे मध्य प्रदेश के वरचर आश्रम से बुधवार को लौटकर सक्तेशगढ़ आए थे। इन तकलीफों से उन्हें वाराणसी एपेक्स हॉस्पिटल में एडमिट किया गया। संपूर्ण जांचोपरांत उनमें कोरोना वायरस का लक्षण नहीं दिखाई पड़ा। निगेटिव स्थिति में डॉक्टरों ने उनकी निरन्तर सेवा में चार लोगों के रहने की अनुमति दी गई है।
आश्रम के भक्त रामप्रसाद पांडेय ‘बाबा’ ने दूरभाष पर बताया कि महराज अधिकतम दो दिनों में आश्रम लौट आएंगे। महराज के पूर्ण स्वस्थ होने की प्रार्थना उनके अनेकानेक भक्तों द्वारा निरन्तर की जा रही है।