नगर निकाय चुनाव

सपा से अशोक केसरवानी, आप से लक्ष्मी नारायण कुशवाहा ने किया नामांकन 

ब्यूरो रिपोर्ट,  मिर्जापुर।

समाजवादी पार्टी से नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के लिए बुधवार को अशोक कुमार केशरवानी ने विशाल जुलूस  निकालकर कलेक्ट्रेट मे अपना नामांकन पत्र रिटर्निंग आफिसर के समक्ष दाखिल किया।  इनका जुलूस लालडिग्गी स्थित  केन्द्रीय चुनाव कार्यालय से सैकड़ो की संख्या मे कार्यकर्ता झण्डा, बैनर व गाजे- बाजे के साथ समाजपार्टी के क्रान्तिकारी गीतो पर झूमते हुए निकले तो उनका उत्साह देखने लायक था।  जुलूस मुकेरी बाजार , गुहटटी, धुन्धी कटरा , नबालक तबेला, बसनही बाजार , घण्टाधर , खजांची चैराहा , वासलीगंज , साईबाबा चैराहा  होते हुए संकट मोचन मन्दिर  हनुमानजी का दर्शन करने के उपरान्त अशोक केसरवानी  ने रामबाग अस्पताल रोड होते हुए कलेक्टे्ट पहुंचे जहा अपना नामांकन पत्र दाखिल  किया। श्री केशरवानी ने चार सेट मे नामांकन किया।

प्रथम सेट मे कमलेश केशरवानी, द्वितीय सेट मे गुलाब चन्द्र उर्फ मुन्नी यादव पूर्व राज्यमत्री, तृतीय सेट मे डा. अनिल श्रीवास्तव व चतुर्थ सेट मे नियाज अहमद प्रस्तावक थे। इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री कैलाश चौरसिया, गुलाब चंद मुन्नी यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष शिवशंकर यादव, अशोक यादव, लल्लू शुक्ला, मो0 जामिन, लक्ष्मण उमर, देवी प्रसाद चौधरी, विजय बाबू मिश्रा, सुरेन्दर सिंह पटेल, लवकुश प्रजापति, अभय यादव, विशाल यादव, संजय चैरसिया, कमलेश केशरवानी, संजय केशरवानी, बृजेश जायसवाल, अजय अग्रवाल, अमित साहू, अजीत चैरसिया, बाबू सोनकर, सलीम बादशाह, विजय प्रजापति, अभ्ंिाषेक मिश्रा, अतीक खाॅ, अलिकेश यादव, सन्तोष यादव, गोलू गुप्ता, मुदित अग्रहरी, रोहन  चैरसिया, सौरभ केशरी, नन्हे यादव, जंघई यादव विरेन्द्र यादव, करिया यादव, आदि शामिल रहे। आम आदमी पार्टी के लक्ष्मीनारायण कुशवाहा सहित निर्दलीय उम्मीदवार अभिताभ पाण्डेय, भगवती प्रसाद गुप्त, जटाशंकर जहरीला ने नामांकन किया।   

बताते चले कि बुधवार की सुबह से ही कचहरी प्रांगण में गहमा-गहमी लग गई। विभिन्न पार्टियों के कार्यकर्ता टोपी-झंडे के साथ अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन में नारे बाजी करते रहे। पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था के बीच प्रत्याशी अपने प्रस्तावको के साथ निवार्चन अधिकारी के कार्यालय में उपस्थित हो अपना नामांकन किया। वही निर्दलीय प्रत्याशी अभिताभ पाण्डेय ने अपने समर्थकों के साथ साइकिल पर सवार होकर  नगर के विभिन्न मार्गाे से होते हुए नामांकन के लिये कचहरी पहुंचे और रिटर्निंग आफिसर के समक्ष  अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। 

निर्वाचन कार्यालय में वोटर लिस्ट सत्यापन में रिश्वत का आरोप
आप नेताओं ने दिया धरना

नगर निकाय चुनाव के नामांकन में वोटर लिस्ट सत्यापन करने के नाम पर सहायक निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के लिपिक द्वारा सरेआम चेयरमैन और सभासद प्रत्याशियों को लूटने का आरोप लगाया गया हैं। बुधवार को अहरौरा मे आम आदमी पार्टी चेयरमैन प्रत्याशी और वहां के 14 सभासद प्रत्याशियों के सत्यापन में एक लिपिक  ने 17 सौ रूपये रिश्वत के तौर पर ले लिया।  इस बात की जानकारी होने पर आम आदमी पार्टी के प्रांतीय प्रवक्ता डॉ0 रमाशंकर शुक्ल, जिला संयोजक मनीष त्रिपाठी, राजेश सिन्हा, प्रो0 बी सिंह, लक्ष्मी नारायण कुशवाहा ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ जाकर हंगामा किया। वे सभी धरने पर बैठ गए। इस पर सहायक निर्वाचन अधिकारी प्रमेन्द्र कुमार ने लिपिक को डांटकर लिए गए 17 सौ रूपये वापस कराया।  डॉ0 शुक्ल ने आरोप लगाया कि एक तरफ निर्वाचन विभाग सत्यापन को गैर जरूरी बता रहा है, दूसरी और प्रति कंडीडेट सौ रूपये घुस लेकर सत्यापन भी कर रहा है। आप कार्यकर्ताओं ने पूरे घटनाक्रम की वीडियो भी तैयार की है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!