पडताल

जिलाधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चील्ह एवं गुरसंडी का किया आकस्मिक निरीक्षण

विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।

जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिल्ह मैं पहुंच कर कोविड-19 के दौरान कोरोना संक्रमण के बचाव एवं रोकथाम के लिए किए जा रहे हैं जांच के बारे में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर किसी भी चिकित्सक के न मिलने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि अनुपस्थित चिकित्सक का स्पष्टीकरण लेकर 03 दिवस के अंदर उपलब्ध कराएं। निरीक्षण के दौरान फार्मासिस्ट श्याम नारायण बिंद, लैब टेक्नीशियन विनोद सिंह एवं स्टाफ नर्स रेखा कुमारी उपस्थित रहीं। लैब टेक्नीशियन के द्वारा बताया गया कि स्वास्थ्य केंद्र पर अब तक 12 लोगों का सैंपल लेकर जांच किया जा चुका है। यह भी बताया गया कि इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कुल 4 डॉक्टर तैनात किए गए हैं जिसमें से 3 लोगों की ड्यूटी covid-19 अस्पताल में लगाया गया है।

 

इसके बाद जिलाधिकारी द्वारा घंटाघर नगर पालिका मिर्जापुर में कोविड-19 जांच सेंटर का निरीक्षण किया गया जहां पर सभी कर्मचारी उपस्थित पाए गए। जिलाधिकारी द्वारा इसके बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुर संडी का भी निरीक्षण कर कोराना संक्रमण के बचाव व रोकथाम के लिए की जा रही गतिविधियों के बारे में जानकारी ली गई। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी से यूपी सिंह के अलावा स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!