विन्ध्याचल मण्डल: मिर्जापुर, सोनभद्र, भदोही

आयुक्त ने विकास कार्यो की समीक्षा कर प्रगति की ली जानकारी, निर्माणाधीन परियोजनाओं के कार्यो में तेजी लाने का निर्देश

विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
(8299113438)
 आयुक्त, विन्ध्याचल मण्डल प्रीति शुक्ला ने आयुक्त सभागार में मण्डल के तीनों जनपदों में कराये विकास कार्यो की प्रगति की समीक्षा एवं मुख्यमंत्री के नवीन प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों के प्रगति के बारे में अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा की। इस दौरान आयुक्त द्वारा 50 करोड से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं, अमृत योजना, खाद की उपलब्धता तथा कोविड-19 की सि्िति के बारे में जनपदवार समीक्षा की। इस दौरान मीरजापुर में निर्माणाधीन आई0टी0 इंजीनियरिंग कालेज, राजकीय मेडिकल कालेज, तथा जनपद भदोही में जनपद न्यायाल 18 कोर्टरूम निर्माण कार्य, सहित जनपद सोनभद्र में निर्माणाधीन परियोजनाओं के बारे में विस्तृत समीक्षा की तथा प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की।
Baliraji
 इस दौरान मण्डलायुक्त ने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित करत ेहुये कहा कि प्रापत धनराशि के सापेक्ष कार्य में प्रगति लायें तथा जिस परियोजना में धनराशित की मांग करनी हो उसकी उपयोगिता प्रामण पत्र भेजकर धनराशि हेतु पत्राचार करें।  आयुक्त ने तीनों जिले के प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण व नगरीय, मनरेगा, एन0आर0एल0एल0, अमृत योजना, स्मार्ट सिटी, पेयजल परियोजना, सम्पर्क की मरम्मत व अनुरक्षण कार्य, उर्वरकों की उपलब्धता सहित कोविड-19 के स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की। आयुक्त ने कहा कि गांव में संचालित योजनाओं में प्रवासी मजदूरों को अधिक से अधिक काम देकर उन्हें रोजगार से जोड जाये। उनहोंने कहा कि कोविड-19 के दृष्टिगत घर-धर जॉंच करने वाले टीमों को सक्रिय किया जाये तथा होम कारंटीन मरीजों के बारे में प्रति दिन कंट््रोल रूम से फोन कर जानकारी प्रापत की जाये।  उन्होंने विभिन्न माध्यमो से की जा कोरोना जॉंच की सैम्पलिंग की संख्या को भी बढाया जाय। बैठक में जिलाधिकारी मीरजापुर श्री सुशील कुमार पटेल, मुख्य विकास अधिकारी मीरजापुर अविनाश सिंह, सीडीओ सोनभद्र व भदोही के अलावा संयुक्त विकास आयुक्त व अन्य सम्बंधित मण्डलीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!