गैस सिलेंडर लदी पिक अप व टैंपू में भिड़ंत, दो घायल
राजगढ़।
स्थानीय पुलिस चौकी अंतर्गत मिर्जापुर- सोनभद्र मार्ग पर सुबह करीब 11 बजे गैस सिलेंडर लदी टाटा मैजिक व टैंपू में भिड़ंत हो गई। जिसमें टेंपो चालक सहित एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब 11 बजे मिर्जापुर- सोनभद्र मार्ग पर नदिहार बाजार के किसान इंटर कॉलेज के समीप गैस सिलेंडर लदी टाटा मैजिक व टेंपो में आमने-सामने भिड़ंत हो गई ,जिसमें टेंपो चालक रोहित उर्फ पत्ता 18 वर्ष पुत्र बाबू नंदन धोबी व उसका साथी अमरजीत 18 वर्ष पुत्र गणेश बिंद निवासी नदिहार राजगढ़ गंभीर रूप से घायल हो गए। गनीमत यही था कि टेंपो में सवारिया नहीं थी अन्यथा बड़ी घटना घट सकती थी ।बताया जाता है कि टेंपो सोनभद्र की तरफ जा रहा था उसके विपरीत दिशा से गैस लदी पिकअप आ रहा था कि किसान इंटर कॉलेज के समीप दोनों में भिड़ंत हो गई। जिसमें टेंपो सवार दोनों घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को राजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर राजगढ़ चौकी प्रभारी संतोष कुमार सिंह व कांस्टेबल सतीश चौधरी मौजूद रहे। पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई। सूत्रों की माने तो राजगढ़ क्षेत्र में बिना मानक के धड़ल्ले से टेंपो चल रहे हैं।जो आये दिन दुर्घना को आमंत्रण दे रहे हैं।
मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस का सरकारी मोबाइल छीना
पटेहरा।
मड़िहान थाना क्षेत्र के ककरद गांव निवासिनी सुधरी देवी द्वारा डायल 112 पर देर रात 12 बजे सूचना दिया कि मुझे पति शिवलोचन शराब पीकर मार पीट रहा है आनन फानन में पहुंची पीआरवी पटेहरा पुलिस तो मौके पर कुछ नही था अंततः पुलिस वापस चली गयी किन्तु कुछ देर बाद दूसरी सूचना इवेंट पर इसी महिला के नाम की मिली तो पुलिस दूसरी बार गयी बगल मकान में रह रह राजकुमारी से मामले के बारे पूछने चली गयी जब तक पीआरवी पुलिस घटना की जानकारी ले ही रही थी कि पति पत्नी ने पीआरवी पुलिस पर झपट्टा मार उसका सरकारी मोबाइल छीन लिया बीच बचाव कर रही राजकुमारी पर सुघरी व उसके पति शिवकुमार ने उसके पुत्री ममता से भी मार पीट कर ममता 13 को घायल कर दिया पीआरवी पुलिस ममता को लेकर पीएचसी पटेहरा गये जहा डाक्टर वाजिद जमील द्वारा उपचार किया गया ।
घटना के बाबत चौकी प्रभारी पटेहरा धर्मनरायन भार्गव द्वारा बताया गया कि घटना के बाबत पीडित राजकुमारी व ममता द्वारा थाना मड़िहान में तहरीर दिया गया है प्रकरण की जांच कर कार्यवाही की जायेगी।
छत के रास्ते घर मे घुसे चोरो ने आभूषण व नगदी समेत किया लाखो की चोरी
पड़री (मिर्ज़ापुर)।
थाना क्षेत्र के पथरहा गाँव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग के ठीक बगल में स्थित शीतला सिंह पुत्र स्व रामअनुज सिंह के पक्के मकान में चोरो ने रात्रि में छत के रास्ते घर मे घुसकर आभूषण व नगदी एवं अन्य सामानों पर हाथ साफ कर दिया।मकान स्वामी ने चोरी की सूचना लिखित रूप से थाने में दिया सूचना पर मौके पर पहुँचे वरिष्ठ उपनिरीक्षक वीर बहादुर सिंह मामले के जाँच पड़ताल में जुट गए।
घटना के विषय मे बताया जा रहा है की चोरो ने शीतला सिंह के मकान में छत के रास्ते घर घुसने के बाद जिन कमरो में घर की महिलाएं व अन्य लोग सोये हुए थे पहले उस कमरे को बाहर से बंद कर दिया।उसके बाद जिन कमरो में कीमती आभूषण व नगदी रखा था।उस कमरे को खोलकर चोरो ने आभूषण व नगदी समेत अन्य सामानों पर हाथ साफ कर दिया।घर मे शीतला सिंह के अलावा उनकी पत्नी, पुत्र प्रहलाद एवं बहु के अलावा दो बेटियां भी ससुराल से मायके आयी है।इन दोनों बेटियों का भी आभूषण चोरो ने चुरा लिए।चोरी गए सामानों में सिकड़ी,झुमका,अंगूठी,मंगलसूत्र,पायल,एक सोने की विजली,व अन्य सामानो के साथ साथ 30 हजार रुपये नगद।घटना की जानकारी रात्रि में जब 2 बजे करीब शीतला सिंह की दूसरे नंबर की पुत्री सिंधु सिंह ने लोहे के दरवाजे की आवाज सुनकर उठी तो चोर पीछे के रास्ते से सारा सामान लेकर चम्पत हो चुके थे।सुबह खोजबीन व पता लगाने के दौरान पता चला की कुछ कपड़े व बॉक्स एवं बैग घर के सामने लगभग एक किलोमीटर दूर खेत मे फेका पड़ा मिला।घटना की जानकारी शीतला सिंह द्वारा लिखित रूप से थाने में दे दी गई है।सूचना पर पहुँचे पड़री थाने के वरिष्ठ उपनिरीक्षक वीर बहादुर सिंह ने घटना की जांच पड़ताल करते हुए मामले के खुलासा के लिए एक से पूछताछ जारी है।
आवास के नाम पर महिला से की 16 हजार रुपये की ठगी
पटेहरा।
क्षेत्र में ठगी का चलन हुआ तेज लोगो की मासूमियत का फायदा उठाते है साइबर क्राइम के माध्यम से ठग।
मामला मड़िहान थाना क्षेत्र के पडरिया खुर्द (मड़रिया) गांव का है जहाँ गांव की गीता देवी पत्नी सूर्यबली को ठगों द्वारा आवास के लिए 2 लाख 16 हजार दिलाने के नाम पर अपने खाते में धीरे धीरे कर 16 हजार रुपये एठ लिए।
पीड़ित गीता देवी की जुबानी—बताया कि विगत एक वर्ष पहले जिले के कद्दावर मंत्री के यहा आवास के लिए आवेदन की थी विगत एक माह पूर्व फोन पर सूचना मिली कि आवास रजिस्टेशन हेतु 3780 रुपये की आवश्यकता है जिसे खाता संख्या 00000035945166327 में आरटीजीएस करवा दे।महिला भी लालच में पड़कर पैसा खाते में भेज दिया।फिर फोन मो 9839059424 से फोन आया कि 11 हजार रुपये आवास के बीमा हेतु जमा करवा दे महिला ने अपने मजदूर पति की साइकल गिरवी रखकर पैसा भेज दी फिर क्या था कुछ दिन बीतने पर एक हजार रुपये की मांग की उसने उस मांग को भी पूरा किया अब आवस की धनराशि के लिए दिए गए नम्बर पर फोन करने पर महिला को ठगों द्वारा पाठ पढ़ाया जारहा है।थक हार कर महिला ने पुलिस चौकी पर लिखित शिकायत भी है साथ मे मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर अपनी आप बीती सुनाई है। वही चौकी प्रभारी धर्मनारायण भार्गव ने बताया कि प्रार्थना पत्र मिला है मामले की जांच की जारही है जल्द ही खुलासा किया जाएगा।
चोरी की 04 अदद बैटरी, समर सेबुल पंप व अवैध चाकू के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
अहरौरा।
जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 08.09.2020 को उ0नि0 श्याम लाल थाना अहरौरा मयहमराह का0 अख्तर अली के साथ गश्त/ चेकिंग में मामूर थे इस दौरान जरिये मुखबीर की सूचना पर दैत्यावीर बाबा मंदिर ग्राम रोशनहर के पास से समय लगभग 09.30 बजे अभियुक्त राजेश कुमार पटेल उर्फ माया पुत्र स्व0 रामकिशुन निवासी भगवती देई थाना अहरौरा मीरजापुर को एक अदद अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार कर, उसके कब्जे से 04 अदद चोरी की बैटरियां व एक अदद चोरी का समरसेबुल पंप बरामद किया गया, उक्त बरामदगी के आधार पर थाना अहरौरा पर दो अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।
शातिर किस्म के 06 अपराधियों पर लगा गैंगेस्टर
अहरौरा।
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों पर नियन्त्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना अहरौरा पर दिनांक 07.09.2020 को सायं 06 शातिर गिरोहबन्द अपराधियों 1-रामधनी पुत्र प्यारेलाल 2- कल्लू उर्फ जूनकू पुत्र भगग्ल 3- गुड्डू उर्फ राजकुमार पुत्र रामधनी 4- लल्लू उर्फ लालकृष्ण पुत्र राम प्रताप 5- सीताराम पुत्र ददरी समस्त निवासीगण लतरिहियवा खोराडीह थाना अहरौरा मीरजापुर 6- राणा सर्वेन्द्र राव अम्बेड़कर उर्फ रमेश पुत्र रामखेलावन निवासी सेमरा बरहो थाना अहरौरा मीरजापुर जो संगठित गैंग बनाकर जहरीली शराब बनाने व उसकी तस्करी जैसे गम्भीर प्रवृति के अपराध करनें के अभ्यस्त हैं तथा जनमानस में इनका आतंक एवं भय व्याप्त है इनके विरूद्ध श्री राजेश जी चौबे थानाध्यक्ष अहरौरा ने बड़ी कार्यवाही करते हुये थाना अहरौरा पर मु0अ0सं0—156/2020 अन्तर्गत धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट पंजीकृत कर चालान किया।
बाइक और साइकिल की टक्कर में दो घायल
पटेहरा।
मड़िहान थाना क्षेत्र के पड़रिया कला रोड पर मौजा सेक्रेटरी पुरवा के सामने मीरजापुर से बाइक से पड़रिया घर जा रहे 30 वर्षीय बृजेश के सामने साइकिल सवार 17 वर्षीय संगीता अचानक सामने आ गयी जिससे बाइकर साइकिल से भिड़ गया दोनों घायलों को सेवा डायल 108 एम्बुलेंस से परिजन लेकर पटेहरा पीएचसी पहुचे जहा खबर लिखे जाने तक दोनों चोटिलो का इलाज जारी है प्रभारी पीएचसी डाक्टर वाजिद जमील ने बताया कि संगीता का इलाज कर छोड़ दिया जायेगा किन्तु बृजेश का पैर फैक्चर होने के नाते मण्डलीय अस्पताल रेफर किया जायेगा।
पसु तस्करी में फरार पिकप चालक कट्टा कारतूस के साध धरायाा
पटेहरा।
लालगंज थाना क्षेत्र के लालगंज कलवारी राजपथ मार्ग पर कलभुतवा मोड़ पर मुखबिर की सूचना पर चौकी प्रभारी संतनगर द्वारा मय हमराहियों के साथ आरोपी को दबोचे कई और मामलों में वांछित था आरोपी।
गस्त पर निकले थे कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि 3 सितम्बर को पशुतस्करी में धरायी पिकप का चालक किसी वाहन की इंतजारी में ककभूतवा मोड़ पर खड़ा है तत्काल पहुंच कर तथाकथित ब्यक्ति को पकड़ कड़ाई से पूंछताछ पर अपना नाम आजाद अली उर्फ मन्नत पुत्र विस्मिल्ला निवासी भभुआ बिहार बताया जामा तलाशी लेने पर 315 बोर का एक कट्टा व एक अदद जिंदा कारतूस मिला चौकी प्रभारी ने बताया कि 3 सितम्बर को 6 बैल छोड़ कर पिकप से भागे जा रहे थे जिसे घेर कर अतरैला मोड़ से पकड़ा गया था रात का लाभ लेकर चालक और अन्य लोग फरार हो गए थे चालक की गिरफ्तारी के बाद अन्य आरोपियो की खोज जारी है ।
ऑटोप्लोटन से चार घायल, दो को किया गया रेफर
राजगढ़ ।
स्थानीय पुलिस चौकी क्षेत्र के इंदिरा नगर के पास राजगढ़ चुनार का मार्ग पर ऑटो पलटने से 4 लोग घायल हो गए। जिसमें दो की हालत गंभीर देखते हुए रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार कमलेश 23 वर्ष पुत्र पारस, मनोज 18 वर्ष पुत्र सुरेश, रवि 25 वर्ष पुत्र राम लखन व मंगल 28 वर्ष पुत्र हिन्छ लाल सभी निवासी गण राजापुर मड़िहान वाराणसी में रहकर मजदूरी करते है। मंगलवार को वाराणसी से ऑटो रिजर्व कर अपने घर राजापुरा जा रहे थे कि राजगढ़ चुनार मार्ग पर इंदिरा नगर के पास सामने से आ रही पिकअप पास लेते समय बगल सेऑटो में टक्कर मारी दी। टक्कर लगने से ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई।आटो में बैठे 4 लोग घायल हो गए।ग्रामीणों की सूचना पर एंबुलेंस 108 से सभी घायलों को सीएचसी राजगढ़ में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद कमलेश व मनोज की हालत गंभीर देखते हुए। मंडलीय चिकित्सालय मिर्जापुर के लिए रेफर कर दिया गया।
गिराये गये बोल्डर को वन विभाग ने किया सीज
हलिया ।
स्थानीय थाना क्षेत्र के दिघिया गांव में सोमवार की रात्रि में जंगल से अबैध रूप से दो ट्राली बोल्डर का परिवहन कर गिरा दिया जिस पर एससी एसटी आयोग के उपाध्यक्ष मनीराम कोल ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जंगल से अबैध रुप से बोल्डर परिवहन करने का शिकायत डीएफओ कैमूर आशुतोष जायसवाल से किया जिस डीएफओ ने कार्रवाई का आश्वासन देते हुए गिराये गये बोल्डर को सीज करने के लिए वनक्षेत्राधिकारी प्रेमप्रकाश चौबे को मौके पर भेजा जिस पर वनक्षेत्राधिकारी वन विभाग की टीम के साथ मंगलवार की शाम मौके पर पंहुचकर गिराये गये बोल्डर को अपनी अभिरक्षा में लेते हुए रेंज परिसर में लाकर सीज कर दिया है।
इस संबंध में वनक्षेत्राधिकारी प्रेमप्रकाश चौबे ने बताया कि काश्तकार व पट्टीदार के बीच भूमि विवाद चला आ रहा है कि रात्रि में पट्टीदार के द्वारा भूमि पर दो ट्राली बोल्डर गिरा दिया था जिसकी शिकायत एससी एसटी आयोग के उपाध्यक्ष की शिकायत पर बोल्डर को सीज कर दिया।
4 अदद बैटरी, समर सेबुल पंप व अवैध चाकू के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
इमिलियाचट्टी( मिर्ज़ापुर)।
जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 08.09.2020 को उ0नि0 श्याम लाल थाना अहरौरा मयहमराह का0 अख्तर अली के साथ गश्त/ चेकिंग में मामूर थे इस दौरान जरिये मुखबीर की सूचना पर दैत्यावीर बाबा मंदिर ग्राम रोशनहर के पास से समय लगभग 09.30 बजे अभियुक्त राजेश कुमार पटेल उर्फ माया पुत्र स्व0 रामकिशुन निवासी भगवती देई थाना अहरौरा मीरजापुर को एक अदद अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार कर, उसके कब्जे से 04 अदद चोरी की बैटरियां व एक अदद चोरी का समरसेबुल पंप बरामद किया गया, उक्त बरामदगी के आधार पर थाना अहरौरा पर दो अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।
शातिर किस्म के अपराधियों पर लगा गैंगेस्टर
इमिलियाचट्टी( मिर्ज़ापुर)।
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों पर नियन्त्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना अहरौरा पर दिनांक 07.09.2020 को सायं 06 शातिर गिरोहबन्द अपराधियों 1-रामधनी पुत्र प्यारेलाल 2- कल्लू उर्फ जूनकू पुत्र भगग्ल 3- गुड्डू उर्फ राजकुमार पुत्र रामधनी 4- लल्लू उर्फ लालकृष्ण पुत्र राम प्रताप 5- सीताराम पुत्र ददरी समस्त निवासीगण लतरिहियवा खोराडीह थाना अहरौरा मीरजापुर 6- राणा सर्वेन्द्र राव अम्बेड़कर उर्फ रमेश पुत्र रामखेलावन निवासी सेमरा बरहो थाना अहरौरा मीरजापुर जो संगठित गैंग बनाकर जहरीली शराब बनाने व उसकी तस्करी जैसे गम्भीर प्रवृति के अपराध करनें के अभ्यस्त हैं तथा जनमानस में इनका आतंक एवं भय व्याप्त है इनके विरूद्ध श्री राजेश जी चौबे थानाध्यक्ष अहरौरा ने बड़ी कार्यवाही करते हुये थाना अहरौरा पर मु0अ0सं0—156/2020 अन्तर्गत धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट पंजीकृत कर चालान किया।
4 अदद बैटरी, समर सेबुल पंप व अवैध चाकू के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
इमिलियाचट्टी( मिर्ज़ापुर)।
जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 08.09.2020 को उ0नि0 श्याम लाल थाना अहरौरा मयहमराह का0 अख्तर अली के साथ गश्त/ चेकिंग में मामूर थे इस दौरान जरिये मुखबीर की सूचना पर दैत्यावीर बाबा मंदिर ग्राम रोशनहर के पास से समय लगभग 09.30 बजे अभियुक्त राजेश कुमार पटेल उर्फ माया पुत्र स्व0 रामकिशुन निवासी भगवती देई थाना अहरौरा मीरजापुर को एक अदद अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार कर, उसके कब्जे से 04 अदद चोरी की बैटरियां व एक अदद चोरी का समरसेबुल पंप बरामद किया गया, उक्त बरामदगी के आधार पर थाना अहरौरा पर दो अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।
विद्यालय प्रबंध समिति के द्वारा तीन माह का शिक्षण शुल्क किया माफ
ड्रमंन्डगंन्ज।
विकास खंड हलिया के देवघाट रोड स्थित सेंट फांसिस स्कूल के प्रबंध समिति के द्वारा गुरुवार को विद्यालय के बैठक कर यह निर्णय लिया गया है कि कोरोना काल के संकट में अभिभावकों से विद्यालय के शिक्षण शुल्क फीस तीन माह का छुट कर दिया गया है और विद्यालय के प्रबंध समिति के द्वारा नियमित रूप से आनलाइन कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है और बच्चों के पठन पाठन के लिए अभिभावकों से दुरभाष के माध्यम से लिया जा रहा है।
इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक दिवाकर सिंह राजपूत,अध्यक्ष अंखड प्रताप सिंह, प्रिंसिपल उमर खां,मो. रमजान, सच्चिदानंद केशरी, मणि प्रसाद द्विवेदी, रहे।
दो पक्षों में चले ईट पत्थर में तीन जख्मी
अदलहाट।
क्षेत्र के स्थानीय बाजार के हासापुर चौक के पास मंगलवार रात साढ़े सात बजे एक दो पक्षों में चले ईट पत्थर में तीन लोग घायल हो गये। एक गभीर रुप से घायल युवक को ट्रामा सेंटर वाराणासी रेफर। गौरही गाँव में दो पक्षो के बीच सुअर चराने को लेकर दोपहर में विवाद हो गया। जिसमें एक पक्ष ने थाने में तहरीर दी थी।रात लगभग साढ़े सात बजे दोनों पक्षो में हुई कहासुनी में चले ईट पत्थर में तीन लोग घायल हो गये। मौके पर पहुची पुलिस ने गम्भीर अवस्था में गौरहीं निवासी विठ्ठन 13 को स्थानीय इलाज के बाद ट्रामा सेंटर भेजवाया। दो अन्य घायलों को स्थानीय चिकित्सालय में भर्ती कराया।