मिर्जापुर

स्वामी अड़गड़ानंद की रिपोर्ट आई निगेटिव: कुछ दिन स्वास्थ्य लाभ पर रहेंगे, आश्रम पर न आएं भक्तजन

विमलेश प्रसाद, मिर्जापुर। 

परमहंस आश्रम सक्तेशगढ़ के संत एवं यथार्थ गीता के प्रणेता परमहंस स्वामी अड़गड़ानन्द जी महराज कोरोना से संक्रमित होने के कारण वाराणसी मे एपेक्स हॉस्पिटल में इलाजरत थे।‌ चार दिन हॉस्पिटल में इलाज करवाने के बाद अपने तपस्थली परमहंस आश्रम शक्तेशगढ़ (चुनार) स्वास्थ लाभ के लिये चले गये थे। आश्रम में ही डॉक्टरों के निगरानी में ही इलाज चल रहा था। गुरुवार को आरटीपीसीआर की जांच में नेगेटिव रिपोर्ट आ गयी।

 

 

आश्रम के वरिस्ठ संत  नारद महराज ने बताया कि स्वामी जी अभी कुछ दिन पूर्ण रूप से स्वास्थ्य लाभ करेंगे। दर्शन व प्रवचन नही होगा।  नारद महराज ने बताया कि डॉक्टरों की एक टीम आश्रम में ही रहकर बराबर निगरानी करती रहेगी। साथ ही उन्होंने भक्तों से विनम्र अनुरोध किया है कि अभी कुछ दिन आश्रम में भक्तगर न आये। घर पर रहकर यथार्थ गीता का पाठ एवम गुरु भगवान द्वारा रचित आध्यात्मिक ग्रंथो का अध्ययन करें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!