मिर्जापुर

परमहंस आश्रम शक्तेषगढ़ के 45 साधु संतों का हुआ परीक्षण, चार कोरोना संक्रमित पाये गये

विमलेश प्रसाद, मिर्जापुर। 

परमहंस आश्रम शक्तेषगढ़ के संत यथार्थ गीता के प्रणेता स्वामी अड़गड़ानंद स्वस्थ होने के उपरांत आश्रम में ही स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं, आश्रम पर भक्तों के आने के लिए निवेदन के साथ मना करते हुए घर से ही स्वामी जी द्वारा रचित ग्रंथों का अध्ययन व श्रद्धा बनाए रखने की अपील की जा रही है। इस बीच शुक्रवार को परमहंस आश्रम शक्तेषगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ की टीम ने पहुंचकर आश्रम के कुल 45 साधु संतों का परीक्षण किया, परीक्षण के दौरान आश्रम में रह रहे 4 संतो में कोरोना संक्रमण मिला।

 

 

स्वास्थ विभाग की टीम द्वारा कोरोना संक्रमित मिले सभी चार संतों को परमहंस आश्रम शक्तेषगढ़ में ही आइसोलेट कर दिया गया है और होम आइसोलेशन से संबंधित आवश्यक जानकारी देते हुए उसका पालन करने के लिए कहा गया है।

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों परमहंस स्वामी अड़गड़ानंद जी महाराज अस्वस्थ होने के कारण वाराणसी के अपेक्स हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे, जहां प्रारंभिक जांच में कोरोना निगेटिव होने के बाद दोबारा जांच में कोरोना संक्रमित पाए गए थे और उनका उपचार हुआ था। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वामी जी को फोन करके उनका हालचाल पूछा था और स्वामी जी ने भी पीएम मोदी व सीएम योगी को अपना शुभ आशीष प्रदान किया था।

अपेक्स हॉस्पिटल से स्वामी जी सक्तेशगढ़ आश्रम पहुंचने के बाद खुद को स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने के लिए  सितंबर महीने तक स्वामी जी के शिष्यों ने भक्तों के आवागमन पर अनुरोध पूर्वक रोक लगा दिया है। स्वामी जी पूर्ण स्वस्थ हैं और धार्मिक पुस्तकों का स्वाध्याय कर रहे हैं।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!