डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
शुक्रवार को उच्चाधिकारियों के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना जी0आर0पी0 मिर्जापुर के प्रभारी निरीक्षक उदय शंकर कुशवाहा के नेतृत्व में उपनिरीक्षक सुनील कुमार थाना जीआरपी मीरजापुर, हे0का0 रविन्द्र कुमार यादव व हे0का0 चन्द्रशेखर यादव थाना जीआरपी मीरजापुर के द्वारा चेकिंग के दौरान रेलवे स्टेशन मीरजापुर के पीएफ नं0- 2/3 के पूर्वी छोर पर स्थित बरगद के पेङ के उत्तर बनी सीमेन्ट बेंच से एक अभि0 गिरफ्तार किया गया जो एक शातिर किस्म का पेशेवर अपराधी हैं । जो चलती ट्रेनो / प्लेटफार्मों पर यात्रियों का सामान आदि चोरी करने व मोबाइल छीनने में माहिर है जिसका नाम आशीष पाल उर्फ नान्हक पुत्र रामदास पाल निवासी ककरहवाँ जंगी रोड थाना कोतवाली कटरा जनपद मीरजापुर उम्र करीब 25 वर्ष है । उपरोक्त के कब्जे से 110 ग्राम नाजायज अल्प्राजोलाम बरामद हुआ । जिसको शुक्रवार को समय 2.30 बजे रात पर गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त आशीष पाल उर्फ नान्हक उपरोक्त सक्रिय अपराधी हैं जो अपने आर्थिक भौतिक लाभ हेतु यात्रियों का सामान/मोबाइल फोन, पर्स आदि चोरी करता है। जिसकी गिरफ्तारी से निश्चित रुप से अपराध में कमी आयेगी । गिरफ्तार अभियुक्त को बरामदगी के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय मिर्जापुर भेजा गया ।
बरामदगी का विवरण- मु0अ0स0 62/20 धारा 21/22 NDPS Act से सम्बधित माल नशीला पाउडर अल्प्राजोलाम 110 ग्राम बरामद होना
आपराधिक इतिहास –
1. मु0अ0सं0- 3888/15 धारा 457/380/411 भादवि थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर
2. मु0अ0सं0- 212/16 धारा गैगेस्टर एक्ट थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर
3. मु0अ0सं0- 331/16 धारा 457/380/411 भादवि थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर
4. मु0अ0सं0- 20/17 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर
5. मु0अ0सं0- 21/17 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर
6. मु0अ0सं0- 112/17 धारा 380/411 भादवि थाना जीआऱपी मिर्जापुर
7. मु0अ0सं0- 188/17 धारा 379/411 भादवि थाना जीआरपी प्रयागराज
8. मु0अ0सं0- 215/17 धारा 411 भादवि थाना जीआऱपी प्रयागराज
9. मु0अ0सं0- 238/17 धारा 41/411/413/414 भादवि थाना जीआऱपी मिर्जापुर
10. मु0अ0सं0- 239/17 धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट थाना जीआऱपी मिर्जापुर
11. मु0अ0सं0- 133/18 धारा 379/411भादवि थाना जीआऱपी मिर्जापुर
12. मु0अ0सं0- 136/18 धारा 379/411 भादवि थाना जीआरपी मिर्जापुर
13. मु0अ0सं0- 141/18 धारा 380/411 भादवि थाना जीआऱपी मिर्जापुर
14. मु0अ0सं0- 146/18 धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट थाना जीआरपी मिर्जापुर
15. मु0अ0सं0- 149/18 धारा 401 भादवि थाना जीआऱपी मिर्जापुर
16. मु0अ0सं0- 261/18 धारा 380/411 भादवि थाना जीआरपी मिर्जापुर
17. मु0अ0सं0- 06/19 धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट थाना जीआऱपी मिर्जापुर
अपराध करने का तरीकाः- अभियुक्त द्वारा चलती ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियो का सामान बैग,पर्स,मोबाइल फोन, आदि चलती या खड़ी ट्रेनो व प्लेटफार्मों से चोरी करना।
गिरफ्तार करने वाली टीम – उ0नि0 सुनील कुमार , हे0का0 रविन्द्र यादव , हे0का चन्द्रशेखर यादव