विमलेश प्रसाद, मिर्जापुर।
पीतल बर्तन निर्माता एवं ट्रेडर्स एसोसिएशन की एक बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल की अध्यक्षता में शुक्रवार को संपन्न हुई। बैठक में विशेष रूप से प्रदूषण के नाम पर बंद होने वाली इकाइयों के बाबत एवं बेलन मशीन (रोलिंग मिल) मालिकों द्वारा अन्य समस्या रखा गया। बैठक में ट्रेडर्स एसोसिएशन की तरफ से नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल, क्षेत्रीय प्रदूषण के अधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट, एसडीएम सदर के साथ ही जिला उद्योग के अधिकारियों ने विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श किया।
जिलाधिकारी द्वारा आश्वासन दिया गया कि नगरी क्षेत्र से दूर आसपास के इलाके में ही जमीन उपलब्ध कराकर इंडस्ट्रियल स्टेट घोषित करने का प्रयास किया जाएगा। बैठक में प्रमुख रूप से महेश वर्मा, उमेश गुप्ता, प्रीतम केसरवानी, विष्णु दयाल, रमेश बिंद्रा, ओंकार नाथ बीज, रामकिशन, अभय सिंह, अंकित, रमाकांत, कृष्ण मोहन, बबलू शुक्ला आदि उपस्थित रहे।