ड्रमंडगंज (मीरजापुर)। थाना क्षेत्र हलिया के सोनकर बस्ती निवासी सुभाष सोनकर ने शुक्रवार को थाने पर तहरीर देकर शिकायत किया है कि बसकुडिया में पाही पर प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना उद्यान एंव खाद्य प्रसंस्करण के अंतर्गत सिचांई के लिए तीन एचपी का सोलर पैनल,फुहारा,पाइप,आदि लगाकर सतावर की खेती किया है। गुरुवार की रात्रि में चोरों ने सोलर पैनल के कंट्रोलर,मोटर,पाइप,वायर,केविल उठा ले गए जिस पर देवघटा निवासी एक ब्यक्ति के खिलाफ नामजद तहरीर दिया है।
पीडित ने बताया कि अगल बगल में काफी खोजबीन किया लेकिन कंही भी सामान का पता नही चला वंही तहरीर मिलने के बाद एसआई सुरेंद्र कुमार राम मौके पर पंहुचकर जांच पड़ताल किया है।
पीडित के अनुसार दो लाख रुपए के सामान को चोरो ने उडाया है। गरीब आदमी उसी के सहारे जीवन यापन करता था।इस संबंध में एसआई सुरेंद्र कुमार राम का कहना है कि मौके पर पंहुचकर जांच पड़ताल किया गया है।आगे की कार्यवाही की जा रही है।