विमलेश प्रसाद (8299113438), मिर्जापुर।
विद्यालय की शिक्षिका, चन्द्र किरण सिंह ने ग्रीन गुरु के साथ मिलकर अपने खर्च पर रुक्मिणी या इकजोरा के पौध का रोपण शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज,पचोखरा, मीरजापुर के परिसर में करके अपना जन्म दिन मनाया। विद्यालय में यह उनका लगातार तीसरा वर्ष जन्म दिन पर पौध रोपण का था ।
इस अवसर पर ग्रीन गुरु जी ने स्वयं से तैयार किया हुआ कलमी कागज़ी नीबू का पौध भेट कर जन्म दिन की शुभकामना दी।
साथ ही राष्ट्रीय हिंदी दिवस के अवसर पर 14 सितम्बर 2020 को 1905 वें दिन लगातार पौध रोपण के क्रम में खेल क्रान्ति अभियान एवं पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के संस्थापक,सचिव, अनिल कुमार सिंह,ग्रीन गुरु जी , द्वारा 01 जुलाई 2015 से लगातार प्रति दिन किये जा रहे पौध रोपण के 1905 वें दिन राष्ट्रीय हिंदी दिवस के अवसर पर सुगंधित पौध रजनीगंधा का रोपण विद्यालय परिसर में किया।
पौध रोपण के समय विद्यालय के प्रवक्ता,आदित्य कुमार, शिक्षिका,चन्द्र किरण सिंह व मीरा देवी ,परिचारक,राजेश कुमार तथा अभियान के सहयोगी अजय सक्सेना व विजय बहादुर साथ मे थे।
इस दौरान ग्रीन गुरु जी ने बतलाया कि अनवरत प्रति दिन पौध रोपण का उद्देश्य हरा- भरा रहे धरा, पर्यावरण शुद्ध रहे लोगो मे पौध रोपण व संरक्षण के प्रति जागरूकता लाना है,पर्यावरण स्वस्थ रहेगा तभी हम सब स्वस्थ रहेंगे तथा कोरोना वायरस से लड़ने में समर्थ बनेगे।