0 मुख्यमंत्री द्वारा जनपद मीरजापुर व सोनभद्र के वसूली कार्य के सराहना के बाद आयुक्त ने दोना जिलों के डी0एम0 सहित अन्य अधिकारियों को दी बधाई
0 जनपद भदोही में राजस्व वसूली को बढाये जाने का निर्देश
0 परियोजनाओं का जनप्रतिनिधियों से कराये शिलान्यास व उद्घाटन
0 बाहर निकलने वालों को मास्क न लगाने पर करें कार्यवाही
0 निर्माणाधीन मेडिकल कालेज की गुणवत्त्ता जिलाधिकारी जिला स्तर पर टीम बनाकर करायें जॉंच
0 सोशल डिस्टेंसिंग के साथ विकास कार्यो में भी लाये प्रगति -मण्डलायुक्त
विमलेश प्रसाद (8299113438), मिर्जापुर।
आयुक्त, विन्ध्याचल मण्डल प्रीति शुक्ला द्वारा आज आुयक्त कार्यालय सभागार में मुख्यमंत्री जी के प्राथमिकता वाले 37 बिन्दुओं पर विकास कार्यक्रमों से म्बंधित कार्यो के प्रगति की समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान आयुक्त ने सबसे पहले मुख्यमंत्री के द्वारा विन्ध्याचल मण्डल के जनपदों की समीक्षा के दौरान जनपद मीरजापुर व सोनभद्र में वसूली व अन्य विकास कार्यो की सराहना किये जाने पर जिलाधिकारी मीरजापुर सुशील कुमार पटेल व जिलाधिकारी सोनभद्र एस0राजलिंगम सहित अन्य सभी अधिकारियों को बधाई देते हुये कहा कि यह प्रगति आगे भी बनाये रखा जाये, ताकि प्रदेश में मण्डल सबसे अच्छे स्थान पर बना रहे। समीक्षा बैठक में जनपद जनपद भदोही में राजस्व वसूली कार्य में तेजी लाकर प्रगति बढाने का भी निर्देश दिया गया। सोशल डिस्टेंसिग का पालन कराते हुये चार से पॉच विभागों के अधिकारियों को ही एक-एक साथ समीक्षा बैठक में बुलाया गया।
आयुक्त ने 50 लाख से उपर की निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान सभी कार्यदायी एजेंसियों को निर्देशित करते हुये कहा कि कहा कि बचाव के साथ विकास कार्य में प्रगति लायें। उन्होंने निर्माण कार्यो में सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराते हुये कार्य कराया जाए तथा निर्माणाधीन परियोजनाआेंं का गुणवत्ता पूर्ण ढंग से समय से पूर्ण कराया जाये।
उन्होंने कहा कि निर्माण एजेंसियो व विकासपरक विभाग से सम्बंधित अधिकारी फील्ड में जाकर अपने विभागीय कार्यो की जॉंच कर उसमें प्रगति लायें, कहा कि अगले माह प्रगति न लाने वाले विभागीय अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। मण्डलायुक्त ने मीरजापुर में निर्माणाधीन मेडिकल कालेज को जिला स्तर पर टेक्निकल अधिकारियों की टीम बनाकर जिलाधिकारी मीरजापुर से जॉंच कराने का निर्देश देते हुये आयुक्त ने कहा कि जनपदों में सभी निर्माणाधीन परियोजनाओं की गुणवत्ता को बनाये रखने के लिये सभी जिलाधिकारी अपने स्तर पर समय-समय पर जॉंच कराना सुनिष्चित करायें। मण्डलायुक्त ने यह भी कहा कि ग्रामों में निर्माणाधीन पंचायत भवनों एवं सामुदायिक शौचालयों सहित अन्य निर्माणाधीन कार्यो का शिलान्यास व उद्घाटन सम्बंधित विधान सभा क्षेत्र में जन प्रतिनिधि के द्वारा सुनिश्चित करायें। उद्योग विभाग की समीक्षा के दौरान मण्डलायुक्त ने कहा कि उद्यमियों की समस्याओं को प्राथमिकता पर की जाय इसके लिये सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुये मण्डलीय/जिला स्तर पर उद्योग बन्धु की बैठक करायें तथा उनकी समस्याओं को समय से निस्तारण किया जाये। इसी प्रकार श्रमिकों का श्रम विभाग में पंजीकरण कर उन्हें योजनाओं का लाभ दिलायें। आयुक्त ने ग्राम पंचायतों में बनाये जा रहे पंचायत भवनों के सम्बन्ध में उप निदेशक पंचायती राज को निर्देशित किया गया कि जिन ग्राम सभाओं में पंचायत भवन के जमीन इभी तक उपलब्ध न हो पाया हों साप्ताहिक समीक्षा कर सम्बंधित जिलाधिकारी से सम्पर्क कर जमीन उपलब्ध करायें तथा तत्कल निर्माण कार्य प्रारम्भ कराना सुनिश्चित कराये।ं इसी प्रकार प्रकार आपरेशन कायाकल्प योजना के अन्तर्गत् कराये जाने वाले कार्यो की प्रगति, राष्ट््रीय ग्राम स्वराज अभ्यिन एवं केन्द्रीय/राज्य वित्त आयोग के तहत ग्राम पंचायत विकास योजना निर्माण एवं प्रश्ज्ञिक्षण की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति,अधूरे निर्माण कार्यो की प्रगति, स्वास्थ्य विभाग के योजनाओं की समीक्षा की भी बिन्दुवार समीक्षा की गयी। स्वास्थ्य विभाग के समीक्षा के दौरान आयुश्मन भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, टीकाकरण, दवाओं की उपलब्धता, हेल्थ एवं वेलनेस सेन्टर,102 व 108 एम्बुलेन्स सेवाओं की स्थिति के तहत आयुक्त ने निर्देशित किया कि शहरीक्षेत्रों में काल समाप्त होने के 20 मिनटर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 30 मिनट में एम्बुलेन्स को रोगी तक पहुॅचना सुनिश्चित करायें। हैण्डपम्पों का रोबार, अमृत योजना, जलापूर्ति, सीवर, तथा पर्क निर्माण एवं सुन्दरीकरण, स्टार्म सिटी योजना, अपशिष्ट प्रबन्धन,स्वच्छ भारत मिशन, नगरीय एवं ग्रामीण, प्रधनमंत्री आवास योजना नगरीय एवं ग्रामीण, एनआरएलएम, मनरेगा, प्रधानमंत्री सडक योजना मुख्यमंत्री आवास योजना,राष्ट््रीय पेयजल मिशन,राष्ट््रीय खाद्य सुरक्षा,मत्स्य पालन तालाबांं का पट्टा आवंटन,प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना,मा0 पेंशन योजनायें,कन्या सुमंगला योजना,आई0सी0डी0एस0, आंगनवाडी भवनों का निर्माण की प्रगति, सामाजिक वनकरण,विद्यालयों का निरीक्षण सहित सभी बिन्दुओं पर समीक्षा की गयी।
कानून व्यवस्था की समीखा के दौरान आयुक्त ने कहा कि घरों से बाहर निकलने वालों के द्वारा मास्क न लगाये जाने पर उनमें जागरूकाता लायी जाय न मानने वालों पर नियामनुसार कार्यवाही करते हुये जुर्माना वसूला जाये। बैठक मे ंकर-करेत्तर, वादों का निस्तातरण, मुख्य देय व राजस्व वसूली, सहित अन्य विभागों की गहन समीक्षा की गयी तथा अपने-अपने विभागीय लक्ष्य को समय से पूरा करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में आई0.जी0 पीयूश श्रीवास्तव, जिलाधिकारी मीरजापुर सुशील कुमार पटेल, सोनभद्र एस0राजलिंगम, भदोही राजेन्द्र प्रसाद, अपर आयुक्त रमेश चन्द्र, संयुंक्त विकास आयुक्त नवनीत कुमार के अलावा तीनों जिले के मुख्य विकास अधिकारी व सभी मण्डलीय अधिकारी उपस्थित रहे।