ओबैदुल्ला असरी, भदोही।
नगर के वार्ड संख्या 11 आलमपुर नई बस्ती के लोग बुधवार को सड़क नाली की समस्या को लेकर नगर पालिका परिषद कार्यालय पहुंचे। जहां पर उनके द्वारा ज्ञापन दिया गया और सड़क व नाली बनाए जाने की मांग की गई।
नगर पालिका परिषद कार्यालय में पहुंचे मोहल्ले के लोगों ने कहा कि मोहम्मदी मस्जिद के बगल वाली गली की हालत इस समय बहुत खराब हो गई है। जहां पर हमेशा पानी लगा रहता है। चेंबर भी खुले हुए हैं।
जिसके कारण लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतें हो रही है। कहा कि सबसे ज्यादा परेशानी नमाजियों को मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए जाने में होती है। इस गली से जाते समय उनके कपड़े भी खराब हो जाते हैं। इस समस्या के समाधान के लिए सभासद से कहा गया। लेकिन उनके द्वारा कोई पहल नहीं की गई।
इस मौके पर तौहिद शाहिद, अफरोज खां, आफताब आलम, मुमताज, असलम, सेराज, बेचूं, रफीक, मुनौवर, सेराज अंसारी, एखलाक अहमद आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।