0 विंध्याचल थाना के गैपुरा चौकी का मामला
डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर पूजा के लिए मिठाई लेने निकले युवक कि वाहन का चालान ₹100 का काट दिया गया, जब वह घर जाकर अपने पिता से ₹100 लेकर वाहन छुड़ाने के लिए पहुंचा तो उसे ₹1000 की मांग की गई। पुनः घर जाकर पिता से 1000 मांगा तो आर्थिक रूप से परेशान पिता ने पैसा देने से मना कर दिया और फटकार लगाई। पुलिस और पिता दोनों के परेशान डांट से परेशान युवक ने अपने घर पर जारी ले पदार्थ का सेवन कर लिया हालत बिगड़ने पर परिजनों उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इस मामले में संबंधित चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार विन्ध्याचल थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस चौकी गैपुरा के अन्तर्गत पाण्डेयपुर निवासी आशीष (19) पुत्र सुरेश चंद्र विश्वकर्मा पुजा के लिए मिठाई लेने विजयपुर गया था। पुलिस चेकिग के दौरान ₹ 1000 का रसीद पुलिस चौकी गैपुरा द्वारा बाइक का चलान कट जाने की पीडा को लेकर आत्महत्या कर लिया। घटनास्थल पर सीओ विन्ध्याचल एसओ सहित बडी संख्या मे फोर्स मौके पर पहुंची।
जानकारी के अनुसार आशीष की मौत पिता सुरेश चंद्र की आर्थिक स्थिति पर अचानक खर्च बताया गया। पुत्र आशीष द्वारा बताने पर कि विजयपुर बाजार मे गैपुरा पुलिस/चौकी प्रभारी द्वारा सघन वाहन चेकिंग के दौरान 100 ₹ की रसीद काटने पर आशीष घर आकर पिता से पैसा मागा। वाइक छुङाने के लिए पिता ने बेटे को सौ रुपए दिया। चालान काटे जाने की अकित धनराशि पर बात नही बनी और आशीष पुनः घर वापस आ गया। पिता सुरेश चंद्र से हजार रुपये की की मांग आशीष ने किया। जिससे सुरेश ने आशीष को डाटा और कहा पैदल या गाङी लेकर न ग होते आज दो दो त्योहार है। तू मोटर साइकिल सवार होकर जाइक हजार रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है।आशीष के पिता व परिजनो ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि गुरुवार को विश्वकर्मा पूजा और पितृ विसर्जन का त्योहार था। चेकिंग न लगा होत काहे हमार लङका डटात और काहे जहर खात। घटना 1 से 2 बजे दोपहर गुरुवार की है। परिजन आशीष को सीएचसी सरोई लेकर आये, जहा प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 महेन्द्र ने मृत घोषित कर दिया। इसका गुस्सा पुलिस व डॉक्टर पर भङका और शव रखकर चौकी प्रभारी को हटाने व दण्डित करने पर अङ गये। ग्रामीण और परिजन चौकी से पाण्डेयपुर पुलिस हाफती रही।
अन्तत: उपजिलाधिकारी सदर, थाना प्रभारी विन्ध्याचल शेषधर पाण्डेय व सीओ नगर के मान मनौबल तथा उनके द्वारा माग पुरा सहायता राशि व जमीन देने की घोषणा करने पर शव पोस्टमार्टम करने पुलिस को लगभग 9-40 बजे रात मे मामला सुलझा और पुलिस शव को कब्जे मे लेकर पीएम के लिए मिर्जापुर के लिए रवाना हुई और राहत की सास ली। कुल मिलाकर चौकी इंचार्ज गैपुरा द्वारा कही न कही कार्य कुशलता मे भूल हुई है। स्वभाव और समय साथ नही दिया, जैसा की आम चर्चा है। माना जा रहा है कि इसी कारण उन्हें लाईन हाजिर किया गया।