डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा सबका साथ सबका विकास के नारा को साकार होते हुये धरातल पर दिख रहा है जिसके अन्तर्गत दूर-दराज के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के श्रमिकों के बिटिया स्कूल जाकर शिक्षा ले सकेगी, इसके लिये आज जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल के जनपद मुख्यालय श्रम विभाग में आयोजित एक कार्यक्रम के तहत श्रमिकों के 50 बेटियों को निःशुल्क साइकिल प्रदान किया गया।
उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संत रविदास शिक्षा सहायता योजना संचालित किया गया है जिसके अन्तर्गत छात्रवृत्ति दिये जाने के साथ ही साथ योजना के अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के पुत्रियों को कक्षा-10 या कक्षा-12 उत्तीर्ण कर अगली कक्षा में प्रवेशित होने पर उन्हें आगे की पझाई हेतु प्रेरित करने एवं उन्हें विद्यालय जाने हेतु सुविधा उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से 3500 रूपया की कीमत की साइकिल प्रदान किये जाने की व्यवस्था की गयी है। उक्त योजना के अनुपालन में आज साहयक श्रमायुक्त कार्यालय परिसर जंगी रोड में सोशल डिस्टेसिंग का पलन कराते हुएये एक कार्यक्रम आयोजित कर 48 साइकिलों का वितरण जिलाधिकारी श्री सुशील कुमार पटेल के श्रमिकों की आगे की पझाई पूरी करने के लिये साइकिल का वितरण किया गया। साइकिल पाने वाले छात्राओं के चेहरे एक उम्मीद कर मुसकान देखने को मिली।
सहायक श्रमायुक्त आरके पाठक ने कार्यक्रम के दौरान बताया कि योजना के अन्तर्गत साइकिल प्रदान किये जाने हेतु उत्तीर्ण कक्षा की अंकतालिका एवं प्रवेशित अगली कक्षा की शुल्क की रशीद, प्रवेशित व शिक्षारत होने का प्रमाण पत्र शिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य/सक्षम अधिकारी व जनपद के जिला विद्यालय निरीक्षण अथवा समकक्ष अधिकारी द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित कर लाभ प्रापत किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि उक्त योजना के सापेक्ष कुल 184 पंजीकृत निर्माण श्रमिकों की कन्याओं को साइकिल सहायता का लाभ प्रदान किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गयी है, जिसके क्रम आज 48 छात्राओं को साइकिल का वितरण जा रहा है। इस अवसर पर सहायक श्रमायुक्त आर0के0 पाठक, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी कैलाश नाथ एवं श्रमा प्रर्वतन अधिकारी निमेश कुमार पाण्डेय तथा श्रम विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।