घटना दुर्घटना

पानी लेने गए बालक की कुएं में गिरकर डूबने से हुई मौत

डिजिटल डेस्क, मड़िहान।

मड़िहान थाना क्षेत्र के पटेहरा कला गांव के फ़ारम मौजा स्थित रविवार को 11 बजे के करीब घर के बगल कुएं से पानी लेने गये 9 वर्षीय बालक की कुएं में गिरने से मौत हो गई। कमलेश का 9 वर्षिय पुत्र विमल दोपहर 11 बजे के करीब घर के बगल में कुएं से पानी लेने गया था जैसे ही बाल्टी ऊपर खिंचने का लगा कि पत्थल में बाल्टी फस गयी जिसको निकालने के चक्कर मे नीचे गिर पड़ा। मौके पर जिसका कुआ था शुकरू कि पत्नी गेना देवी वही स्नान कर रही थी उसने चिल्लाना सुरु कर दिया जिसके बाद परिजनों के साथ अगल बगल के लोग मौके पर पहुच कर काफी प्रयास के बाद बच्चे को बाहर निकाल पाए जिसे निजी साधन से लेकर आनन फानन में पीएसी पटेहरा लेकर पहुचे जहा देखते ही डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिया।

पिता कमलेश ने बताया उक्त कुएं की गहराई लगभग 32 फिट है जिसमे अभी भी 18 फिट के लगभग पानी भरा हुआ है। वह अपने आशा देवी व परिवार के साथ 10 वर्षो से खेत की पाही पर रहता है उसकी चार पुत्रियां व दो पुत्र है जिसमे मृतक पुत्रो में बड़ा था। वह प्राथमिक विद्यालय पटेहरा में कक्षा दो का छात्र था। मौत की सूचना मिलते ही परिवारी जन का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस को बिना सूचना दिए ही अंतिम यात्रा की तैयारी में जुटे। पटेहरा चौकी प्रभारी धर्मनारायण भार्गव ने घटना के बाबत अनभिज्ञता जाहिर की है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!