जन सरोकार

छह माह में यहां विकास दिखने लगेगा। परियोजनाओं का शिलान्यास करने दोबारा आएंगे: योगी आदित्यनाथ

ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
जिले के हलिया विकास खंड के वैधा गांव में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह के पिता की तेरहवीं (त्रयोदशाह) में शामिल होने आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने क्षेत्र में विकास कराने के लिए विधायको से सौ करोड़ का प्रस्ताव मांगा। भाजपा विधायकों से मुलाकात के दौरान सीएम ने उनसे विकास कार्य संबंधी प्रस्ताव देने को कहा। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह के आवास पर सीएम ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनकी भी बातें सुनीं।

भाजपा विधायकों ने सीएम के समक्ष बिजली, पानी, सिंचाई, सड़क की बदहाली का मामला उठाया। सीएम ने कहाकि क्षेत्र के विकास में सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी। यह क्षेत्र काफी पिछड़ा है। उन्होंने मड़िहान के विधायक रमाशंकर सिंह पटेल से कहा कि यहां के विकास के लिए सरकार सौ करोड़ रुपये खर्च करेगी। कार्यकर्ताओं की समस्याओं को भी उन्होंने ध्यान से सुना व उनके शिकायतीपत्र लिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार हर वर्ग का विकास करने के लिए संकल्पित है। इसके लिए योजना बनाई जा रही है। हलिया के बीहड़ को देखकर कहा कि यह बुंदेलखंड जैसा लगता है। असली अंत्योदय मिशन पर काम करने योग्य यही क्षेत्र है।

सीएम योगी ने कहा कि छह माह में यहां विकास दिखने लगेगा। परियोजनाओं का शिलान्यास करने वे दोबारा आएंगे। साथ में आए ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा की तरफ इशारा करते हुए कहा कि यहां अधूरी व प्रस्तावित बिजली परियोजनाओं का आकलन कर धन दिया जाए। जिससे क्षेत्र का विकास हो सके। छानबे विधायक राहुल प्रकाश कोल ने हलिया तहसील का मामला रखा। इस पर सीएम ने कहा कि तहसील बनाने की कार्रवाई चल रही है। इसके पहले यहां का विकास कराया जाएगा। मझवां विधायक सुचिस्मिता मौर्य ने अपने क्षेत्र के विकास की बात कही। करीब एक घंटे सीएम ने कार्यकर्ताओं व विधायकों की बातें सुनीं। इसके पहले राष्ट्रीय महासचिव अरुण स सिंह ने उनकी की अगवानी की।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!