डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
जिले के मड़िहान थाने में नियुक्त मुख्य आरक्षी
की मंगलवार को अल सुबह रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। मुख्य आरक्षी की मृत्यु कैसे और किन परिस्थितियों में हुई, यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है। माना जा रहा है कि रात में सोते समय किसी जहरीले जंतु के काटने से वह अचेत हो गए, एवं अन्य पुलिसकर्मी सुबह में अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार थाना मड़िहान पर नियुक्त मुख्य आरक्षी रमाशंकर यादव उम्र 45 वर्ष पुत्र समरजीत यादव निवासी सेहमलपुर थाना जलालपुर जनपद जौनपुर कार्यरत हैं। बताया जाता है कि सोमवार को रात्रि में भोजन करने के बाद बैरक में वह सो रहे थे। मंगलवार को सुबह 06:00 बजे के करीब अचेत अवस्था में मिलने पर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़िहान ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों को सूचित कर दिया गया है, अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। इस संबंध में पीआरओ सेल से बात करने पर बताया गया कि मुख्य आरक्षी अचेता अवस्था में अपने बैरक में पाया गया था, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा कि मुख्य आरक्षी की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई।