डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर शुक्रवार को समाजवादी पार्टी मीरजापुर के एक प्रतिनिधी मण्डल ने राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी मीरजापुर को सौंपकर भारत सरकार द्वारा किसानों व श्रमिकों के खिलाफ बनाये जा रहे काले कानून का कड़ा विरोध दर्ज कराया व इस काले कानून को वापस लेने की मांग की।
ज्ञापन में कहा गया है कि आप सभी इस तथ्य से अवगत है की किसानो के हितों की अन्देखी करने वाला जो कृषी विधेयक व संसद में पारित श्रमिको के हित को बुरी तरह प्रभावित करने वाला काला कानून व विधेयक भारत सरकार लायी है, इससे ये साबित होता है की वर्तमान की सरकार व्यापारिक व बड़े घरानों की गोद में बैठकर किसान, नौजवान य मजदुरों के अहित में फैसले लेकर कानून बना रही है। समाजवादी पार्टी के लोग वर्तमान की भारत सरकार के इस विधेयक व काले कानून का पुरजोर विरोध करते है और आम जनमानस के लिए निरन्तर संघर्षरत रहे है और रहेंगे।
ताकि देश के किसानो, नौजवानो व मजदुरों की आवाज को दबाया न जाय इसके लिए समाजवादी पार्टी आन्दोलन करती रहेगी ।
ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी, पूर्व मंत्री कैलाश चौरसीया, शिवशंकर सिंह यादव, मुन्नी यादव, जगदम्बा सिंह पटेल, सुरेन्द्र सिंह पटेल, अशोक यादव, सुभाष पटेल, रोहित शुक्ला, आनन्द त्रिपाठी, संजय यादव, जवाहरलाल मौर्या, नसीम कुरैशी, अभय यादय, सलीम बादशाह, बब्बूलाल यादव, रमेश ओझा, राकेश यादव, मोती पासी, अकाश यादव, शिवप्रसाद गिरी, खालिद समीम, रवि यादव, अयूब अली, सुरज यादव, संदीप बिन्द, शिव कुमार यादव, नरेश यादव, गौरव केशरी, मनीष यादव, योगेश जोशी, शुभम यादव आदि लोग रहे।