मिर्जापुर

मंगलवार, 29 सितंबर 2020 की प्रमुख ख़बरें, विंध्य न्यूज पर पढ़ें विस्तार से।

उद्योग को बढावा देने में बैंकों की अहम भूमिका, बैकर्स उद्मियों को करें सहयोग  -जिलाधिकारी
० बैकों के के द्वारा विभिन्न स्व-रोजगार योजनाओं में प्रगति न लाने पर कडी नाराजगी
मिर्जापुर।
जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने सभी बैकर्स को निर्देशित करते हुये कहा कि स्व-रोजगार योजनाओं में अपेक्षित सहयोग प्रदान करें, जिस बैंक की प्रगति खराब होगी उसके विरूद्ध कार्यवाही हेतु उनके उच्चाधिकारियों को पत्राचार अवगत कराया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि उद्योगों को बढावा देने में बैकर्स की महत्वपूर्ण भूमिका है अतएव उद्योग विभाग द्वारा जो आवेदन पत्र बैंको ऋण के लिये भेजा जाये उसमें अपेक्षित प्रगति लायें। जिलाधिकारी श्री सुशील कुमार पटेल आज कलेक्ट््रेट सभागार में जिला उद्योग बन्धु के बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में उद्योग विभाग के प्रबन्ध उद्योग के द्वारा अवगत कराया गया है कि विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री युवा स्व-रोजगार योयजना अन्तर्गत शासन द्वारा भौतिक लक्ष्य 60 तथा वित्तीय लक्ष्य 116.4.0 लाख आवंटित किया गया  जिसके सापेक्ष भौतिक 208 एवं वित्तीय 334.58 लाख आवेदन पत्र आन लाइन बै।क शाखाओं को प्रेषित कर दिया गया है तथा यूजर आई0डी0 एवं पावर्ड जिला अग्रणी प्रबन्घक के माध्यस सम समस्त शाखा प्रबन्धेंक को प्रेषित किया गया है परन्तु अभी तक मात्र 10 अआवेदनप़ों की स्वीकृति करते हुये 04 आवेदन पत्रों पर वितरण की कार्यवाही किया गया है। इसी प्रकार एक जनपद एक उत्पाद के अन्तर्गत् शासन द्वारा जनपद को भौतिक लद्वय 110 एवं वित्तीय 275 लाख आवंटित किया गया, जिसके सापेक्ष सोक्षात्कार के माध्यम से पात्र पाये गये 108/297.43 लाख का आवेन पत्र आन लाइन विभिन्न बैकों को प्रेषित किया जिसमें अभी तक 06 आवेदप पत्र स्वीकृति करते हये 03 आवेदन पत्रों पर वितरण की कार्यवाही की गयी है। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम 2019-20 के अर्न्तगत भौथ्तक लक्ष्य 44 एवं वित्तीय लक्ष्य 132 लाख आवंटन के सापेक्ष पात्र गये 150/506.35 लाख का आवेदन पत्र सम्बंधित बैंक शाखाओं को भेजा गया जिसमें से 30/88.08 लाख का आवेदन पत्र स्वीकृत तथा 15/41.11 लाख के आवेदन पत्रों पर वितरण की कार्यवाही किया गया है। जिसकी प्रगति काफी धीमी है।
जिलाधिकारी बैकर्स के द्वारा अपेक्षितय सहयोग न करने तथा प्रगति न लाने के कारण कडी नाराजगी व्यक्त करते हुये एल0डी0एम0 से अद्तन स्थिति से अवगत कराते हुये निर्देशित किया कि जिस बैकों की प्रगति काफी खराब है उनकी  एक बैठक तत्काल कराकर उन्हें प्रगति लाने हेतु निर्देशित किया जाए अन्यथा उनके विरूद्ध कार्यवाही के लिये उनके उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जायेगा।  बैठक में औद्योगि आस्थान पथरहिया में नगर पालिका के द्वारा सा्फ-सफाई पर चर्चा के दौरान उद्यमियों के द्वारा बताया गया कि माह में मात्र दो दिन कुछ कर्मियों को सफाई करायी गयी परन्तु वहां पर और सफाई कराने की आवश्यकता है, जिस पर जिलाधिकारी नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि सफाई कर्मियों को लगार आस-पास घास की कटाई भी करायी जाय तथा माह कम से कम दो बार सफाई करायी जाए तथा फागिंग करायी जाये। औदफयोगि आस्थान पथरहिया में नरोत्तम दास पुत्र मोतीलाल निवासी सबरी मीरजापुर को शेड संख्या डी0-05 दिनांक 24-05-2001 द्वारा कार्यालय हस्तान्तररित किया गया था परन्तु 10 नोटिश के बावजूद भी इनके लीज डीड पंजीयन नहीं कराया गया, पूर्व के बैठक में लीज डीड निरस्त करने का निर्देश दिया गया था, जिलाधिकारी ने कहा कि एक सप्ताह का नोटिश दिया जाए यदि इसके बाद भी नहीं कराते हैं तो निरस्त करने की कार्यवाही की जाये। बैठक में बताया गया कि कई उद्यमियों के द्वारा शेड का आवंटन कराकर कार्य नहीं किया जा रहा है जिसे कुछ समय का मौका देने को कहा गया। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन्हें शेड आवंटन किया गया है और वे अपना कार्य प्रारम्भ्। नही ंकर रहे या कार्य करने के इच्छुक नहीं है उन्हें नोटिश जारी करते हुये शेड जरूरतमंद लोगों को आवंटन किया जाये। बैठक में मिनी औदृयोगिक रामनगर सीकरी मीरजापुर में स्थिति औदृयोगिक इकाइयों के निरस्तीकरण, औद्योगि आस्थान मीरजापुर मेन गेट क्षतिग्रस्त होने पर भी चर्चा की गयी। बैठक में एक जनपद एक उत्पाद योजना अन्तर्गत सी0एफ0सी0 स्थापना पर भी विस्तृत चर्चा की गयी। बैठक में उद्ययमी मोहन दास अग्रवाल द्वारा जनपद औदृयोगिक विकास हेतु सरकार से अपेक्षाएं के बारे में जिलाधिकारी से अवगत कराते हुये कहा कि मीरजापुर नगर के 15 किलोमीटर की परिधि में एक औदृयोगिक क्षेत्र बनाने, पीतल बर्तन उद्योग को ओडीओपी योजना में शामिल करने, तथा बर्तन के विकास हेतु सामान्य सुविधा केन्द्र की स्िापना करने, फ्रेड कारीडोर के किनारे औद्योगिक पार्क बनाये जाने का भी अनुरोध किया गया जिस पर जिलाधिकारी द्वारा उपायुक्त उद्योग को नियामानुसार कार्यवाही करने का निर्देश दिया। बैठक में सुरक्षा पर भी चर्चा की गयी। बैठक में  कारपेट उद्यमी राजकुमार, पीतल उद्यमी, मोहन दास ग्रवाल, भोलानाथ पाण्डेय के अलावा जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी जवाहर लाल, एलडीएम, सहित अन्य सभी सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
जनपद न्यायाधीश व जिलाधिकारी ने किया जिला जेल का औचक निरीक्षण, मालखाने का भी किया गया निरीक्षण
० बन्दियों की समय-समय पर की जाए टम्प्ररेचर की जॉंच, सोशल स्टिसिंग का कराये पालन
मिर्जापुर।
जनपद न्यायाधीश लाल चन्द्र गुप्ता एवं जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने आज दोपहर लगभग 12 बजकर 30 मिनट पर मण्डलीय कारागार पहुच कर आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान जनपद न्यायाधीश महोदय के द्वारा जेल विभ्न्नि स्थलों एवं बैरकों में लगाये गये सी0सी0 कैमरा के फुटेज का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों के द्वारा जेल के सभी आवश्यक रजिस्टरों एवं पत्रावलियों का भी गहन जॉंच की गयी। तदुपरान्त जिला मजिस्ट््रेट एवं सी0जे0एम0 इंद्र जीत सिंह ने सभी बैरकों में सहित किचन आदि में भ्रमण निरीक्षण किया तथा बैरक व जेल परिसर के सफाई व्यवस्था का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान जेल के अन्दर साफ-सफाई व्यवस्था पर सन्तोष व्यक्त किया गया। निरीक्षण के दौरान जनपद न्यायाधीष महोदय के द्वारा जेल के कैदियों को खाना व नाश्ता आदि देने के समय के बारे में जानकारी प्रापत की तथा कहा कि कैदियों को खाना व नाश्ता समय से उपलब्ध कराया जाये। उन्होंने जेल में कैदियों के कोरोना पाजटिव के बारे में भी जानकारी प्रापत की तथा कहा समय-समय पर कैदियों के टम्परेचर आदि की जॉंच की जाय तथा बैरकों में सोशल डिस्अेंकि का पालन सुनिश्चित कराया जाए।  जेल अधीक्षक श्री अनिल कुमार राय के द्वारा गया कि जिला कारागार वर्तमान कोर्द कैदी कोरोना पाजटिव नहीं अस्थायी जेल चुनार में कोराना पाजटिव पाये गये जिन्हें नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। इसके अलावा जिला जेल में 10 बन्दी अन्य बीमारी के कारण जेल के अस्पताल मे ंभर्ती किये गये है, जिनका इलाज चल रहा है। जनपद न्यायाधीश ने सुरक्षा व्यवस्था के बाबर ेमें जानकारी के दौरान कहा कि पूरी तरह से सतर्कता बरती जाए किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाये।
 जनपद न्यायाधीश एवं जिलाधिकारी के द्वारा कलेक्ट््रेट के मालखाना का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान मालखाना में रखे गये शस्त्र एवं अन्य सामग्रियों का स्टाक रजिस्टर से मिलान किया गया।
कारागार अधीक्षक अनिल कुमार राय जेल में निरूद्ध बंन्दियों के विवरण के सम्बन्ध में जनपद मीरजापुर जानकारी देते हुये बताया कि  विचाराधीन बन्दियों की संख्या में पुरूष 446 महिला बन्दी 31, तथा किशेर बन्दी 41 कुल 519 बन्दी है।। इसी प्रकार सिद्धदोष बन्दियों में 136 पुरूष, 08 महिला कुल 144 तथा प्रशासनिक आधार पर प्राप्त बन्दियों में 21 पुरूष, एवं अस्थाई जेल राजकी पालीटेक्निक कालेज चुनार में 70 पुरूष बन्दी निरूद्ध किये गये हैं इस प्रकार कुल जिला कारागार में 673 पुरूष, 40 महिला 41 किशोर बन्दी को मिला कुल 754 बन्दी वर्तमान में निरूद्ध किये गये हैं।  निरीक्षण के दौरान सी0जे0एम0 श्री इन्द्रजीत सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर, जेलर बृजकिशोर कुमार गौतम, चिकित्सक डा. गुरू प्रसाद के अलावा जेल के अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।
जिस बैंक की प्रगति खराब होगी उसके विरूद्ध कार्यवाही: जिलाधिकारी
मिर्जापुर। 
जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने सभी बैकर्स को निर्देशित करते हुये कहा कि स्व-रोजगार योजनाओं में अपेक्षित सहयोग प्रदान करें, जिस बैंक की प्रगति खराब होगी उसके विरूद्ध कार्यवाही हेतु उनके उच्चाधिकारियों को पत्राचार अवगत कराया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि उद्योगों को बढावा देने में बैकर्स की महत्वपूर्ण भूमिका है अतएव उद्योग विभाग द्वारा जो आवेदन पत्र बैंको ऋण के लिये भेजा जाये उसमें अपेक्षित प्रगति लायें। जिलाधिकारी श्री सुशील कुमार पटेल आज कलेक्ट््रेट सभागार में जिला उद्योग बन्धु के बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में उद्योग विभाग के प्रबन्ध उद्योग के द्वारा अवगत कराया गया है कि विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री युवा स्व-रोजगार योयजना अन्तर्गत शासन द्वारा भौतिक लक्ष्य 60 तथा वित्तीय लक्ष्य 116.4.0 लाख आवंटित किया गया  जिसके सापेक्ष भौतिक 208 एवं वित्तीय 334.58 लाख आवेदन पत्र आन लाइन बै।क शाखाओं को प्रेषित कर दिया गया है तथा यूजर आई0डी0 एवं पावर्ड जिला अग्रणी प्रबन्घक के माध्यस सम समस्त शाखा प्रबन्धेंक को प्रेषित किया गया है परन्तु अभी तक मात्र 10 अआवेदनप़ों की स्वीकृति करते हुये 04 आवेदन पत्रों पर वितरण की कार्यवाही किया गया है। इसी प्रकार एक जनपद एक उत्पाद के अन्तर्गत् शासन द्वारा जनपद को भौतिक लद्वय 110 एवं वित्तीय 275 लाख आवंटित किया गया, जिसके सापेक्ष सोक्षात्कार के माध्यम से पात्र पाये गये 108/297.43 लाख का आवेन पत्र आन लाइन विभिन्न बैकों को प्रेषित किया जिसमें अभी तक 06 आवेदप पत्र स्वीकृति करते हये 03 आवेदन पत्रों पर वितरण की कार्यवाही की गयी है। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम 2019-20 के अर्न्तगत भौथ्तक लक्ष्य 44 एवं वित्तीय लक्ष्य 132 लाख आवंटन के सापेक्ष पात्र गये 150/506.35 लाख का आवेदन पत्र सम्बंधित बैंक शाखाओं को भेजा गया जिसमें से 30/88.08 लाख का आवेदन पत्र स्वीकृत तथा 15/41.11 लाख के आवेदन पत्रों पर वितरण की कार्यवाही किया गया है। जिसकी प्रगति काफी धीमी है। जिलाधिकारी बैकर्स के द्वारा अपेक्षितय सहयोग न करने तथा प्रगति न लाने के कारण कडी नाराजगी व्यक्त करते हुये एल0डी0एम0 से अद्तन स्थिति से अवगत कराते हुये निर्देशित किया कि जिस बैकों की प्रगति काफी खराब है उनकी  एक बैठक तत्काल कराकर उन्हें प्रगति लाने हेतु निर्देशित किया जाए अन्यथा उनके विरूद्ध कार्यवाही के लिये उनके उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जायेगा।  बैठक में औद्योगि आस्थान पथरहिया में नगर पालिका के द्वारा सा्फ-सफाई पर चर्चा के दौरान उद्यमियों के द्वारा बताया गया कि माह में मात्र दो दिन कुछ कर्मियों को सफाई करायी गयी परन्तु वहां पर और सफाई कराने की आवश्यकता है, जिस पर जिलाधिकारी नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि सफाई कर्मियों को लगार आस-पास घास की कटाई भी करायी जाय तथा माह कम से कम दो बार सफाई करायी जाए तथा फागिंग करायी जाये। औदफयोगि आस्थान पथरहिया में नरोत्तम दास पुत्र मोतीलाल निवासी सबरी मीरजापुर को शेड संख्या डी0-05 दिनांक 24-05-2001 द्वारा कार्यालय हस्तान्तररित किया गया था परन्तु 10 नोटिश के बावजूद भी इनके लीज डीड पंजीयन नहीं कराया गया, पूर्व के बैठक में लीज डीड निरस्त करने का निर्देश दिया गया था, जिलाधिकारी ने कहा कि एक सप्ताह का नोटिश दिया जाए यदि इसके बाद भी नहीं कराते हैं तो निरस्त करने की कार्यवाही की जाये। बैठक में बताया गया कि कई उद्यमियों के द्वारा शेड का आवंटन कराकर कार्य नहीं किया जा रहा है जिसे कुछ समय का मौका देने को कहा गया। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन्हें शेड आवंटन किया गया है और वे अपना कार्य प्रारम्भ्। नही ंकर रहे या कार्य करने के इच्छुक नहीं है उन्हें नोटिश जारी करते हुये शेड जरूरतमंद लोगों को आवंटन किया जाये। बैठक में मिनी औदृयोगिक रामनगर सीकरी मीरजापुर में स्थिति औदृयोगिक इकाइयों के निरस्तीकरण, औद्योगि आस्थान मीरजापुर मेन गेट क्षतिग्रस्त होने पर भी चर्चा की गयी। बैठक में एक जनपद एक उत्पाद योजना अन्तर्गत सी0एफ0सी0 स्थापना पर भी विस्तृत चर्चा की गयी। बैठक में उद्ययमी मोहन दास अग्रवाल द्वारा जनपद औदृयोगिक विकास हेतु सरकार से अपेक्षाएं के बारे में जिलाधिकारी से अवगत कराते हुये कहा कि मीरजापुर नगर के 15 किलोमीटर की परिधि में एक औदृयोगिक क्षेत्र बनाने, पीतल बर्तन उद्योग को ओडीओपी योजना में शामिल करने, तथा बर्तन के विकास हेतु सामान्य सुविधा केन्द्र की स्िापना करने, फ्रेड कारीडोर के किनारे औद्योगिक पार्क बनाये जाने का भी अनुरोध किया गया जिस पर जिलाधिकारी द्वारा उपायुक्त उद्योग को नियामानुसार कार्यवाही करने का निर्देश दिया। बैठक में सुरक्षा पर भी चर्चा की गयी। बैठक में  कारपेट उद्यमी राजकुमार, पीतल उद्यमी, मोहन दास ग्रवाल, भोलानाथ पाण्डेय के अलावा जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी जवाहर लाल, एलडीएम, सहित अन्य सभी सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने किया ट्रामा सेन्टर अटैच एल-2 अस्पताल का निरीक्षण: सफाई व्यवस्था और ध्यान देने का दिया निर्देश

जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने आज पूर्वाह्न 9.30 बजे ट््रामा सेन्टर स्थित कोविड एल-2 अस्पताल का में अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद अस्पताल के आस-पास निरीक्षण किया तथा साई व्यवस्था सन्तोष व्यक्त करते हुये और सफाई पर ध्यान देने का निर्देश दिया अधिकारियों को दिया । इसके पूर्व बैठक में कोविड-19 के दृष्टिगत कोरोना संकमण के रोकथाम व बचाव के किये जा रहे उपायों के बारे में जानकारी प्रापत की तथा लिये जा सैम्पल के प्रगति को भी देखा।

 

 

प्रभारी मुख्य चिकित्साकिरी ने दिनांक 29 -9-2020 को देर शाम प्राप्त रिपेअर् के अनुसार जानकारी देते हुये बताया कि कुल 17 करोना पाजटिव प्राप्त हुये है जिनमें 13 पुरूष एवं 04 महिला शामिल हैं। उन्होंने यह भी बताया कि 25 मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को गये जिनमें 20 पुरूष एवं 05 महिला शामिल है। पाजटिव मरीजों की जानकारी देते हुये बताया कि ठठेरा कछवां-01, लोहिया तालाब सदर -01, धौरहरहा चुनार 03, अस्थाई जेल चुनार-01, टेडृआ चुनार-01 छोटा मीरजापुर जमालपुर-01, मीरजापुर चुनार-01, भटपुररूवा हलिया-01, गैपुरा विजयपुर-01, डीबीएल डगमगपुर पहाडी-01, मिश्र का पुरा पडरी-01, चकिया कछवां-01, कोतवा कछवां-01, गैपुरा विजयपुर-01, भिलौरा विजयपुर-01, पाजटिव मरीज पाये गये हैं। यह भी बताया एल-1 अस्पताल अटैच आश्रम पद्धति आश्रम परसिया में कुल 11 मरीज तथा उल-2 ट्ा्रमा सेन्टर में 04 मरीज भर्ती किये गये हैं। बैठक में अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह, प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी , के अलावा अन्य चिकित्सक उपस्थित उपस्थि रहे।

 

 

गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत भारत सरकार मंत्रालय से प्रगति की ली गयी जानकारी

0 जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा वीडिरू कांन्फेसिंग के जरियों दी गयी जानकारी

कोविड-19 के दौरान प्रवासी एवं स्िानीय मजदूरों को गांव में ही स्वरोजगारउपलब्ध कराने ंके उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा चलाये गये मरीब कल्याण रोजगार अभियान के अन्तर्गत् आज भारत सरकार के सम्बंधित विभाग से वीडियों कांन्फेसिंग के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। वी0सी0 में जिलाधिकारी श्री सुशील कुमार पटेल एवं मुख्य विकास अधिकारी के द्वाराग्राम पंचायतों में निर्माण कराये जा रहे सामुदायिक महिला एवं पुरूष शौचालय, ग्राम पंचायत भवन, वित्तीय व्यय एवं नेशनल हाइवे पर करोय जा रहे कार्य, जननिगम, द्वारा करोय जा रहे कार्य, उद्यान विभाग, कृषि विभाग, वर्मी कम्पोस्ट, प्रधाम मंत्री आवास योजना ग्रामीण, एवं श्ज्ञहरी, रेलवें, शमा प्रसाद मुखर्जी रूरल मिशन, प्रधानमंत्री कुसुम योजना, जल िवन मिशन, प्रधानमंत्री उज्त्वला योजना, आदि चलाये जा रहे योजनाओं के बार में विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि गांव में प्रवासी तथा स्थानीय मजदूर काम पाकर अपने परिवार के साथ काफी खुश हैं।

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!