डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
आज 02 अक्टूबर के अवसर पर जनपद के सभी थानो, चौकियों /कार्यालयों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की 151 वीं जयन्ती का आयोजन वैश्विक स्तर पर फैली महामारी कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए परम्परागत ढंग से किया गया, पुलिस लाइन में जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा पुलिस लाइन पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा/तस्वीर का ससम्मान अनावरण कर माल्यार्पण व श्रद्धा-सुमन अर्पित किया गया, तत्तपश्चात सलामी गार्द द्वारा सलामी दी गयी ।
इसके बाद उपस्थित पुलिस बल के अधिकारी एवं कर्मचारीगण को संबोधित करते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जी के जीवन और उनके कार्यो पर प्रकाश डाला गया और उनके जीवन दर्शन,विचारधारा,राष्ट्रीय भावना,देश की आजादी में दिये गए महान योगदान आदि के बारे में बताया गया और कहा गया कि उनके आदर्शो व कर्मों का अनुसरण करना चाहिए, उनके द्वारा बताए गए मार्ग सत्य, अहिंसा का हम सभी को अनुपालन करना चाहिए । उक्त कार्यक्रम के दौरान क्षेत्राधिकारी सदर, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन्स सहित अन्य पुलिस बल के कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।
इसी क्रम में पुलिस कार्यालय पर क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा, थाना कोतवाली शहर पर क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा, थाना चुनार पर क्षेत्राधिकारी चुनार द्वारा, थाना मड़िहान पर क्षेत्राधिकारी आपरेशन द्वारा, थाना लालगंज पर क्षेत्राधिकारी लालगंज द्वारा एवं जनपद के अन्य थानों थाना प्रभारी द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की 151 वीं जयन्ती पर प्रतिमाओं/तस्वीरों का ससम्मान अनावरण कर माल्यार्पण व श्रद्धा-सुमन अर्पित किया गया तथा उनको आदर्शो, कार्यों का अनुसरण करते हुए, उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलकर उनके चरितार्थ को हम सभी को अपने जीवन में उतारना चाहिए ।