डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
समाजवादी पार्टी के आहवान पर 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व भूतपूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर समाजवादी पार्टी मिर्जापुर के जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी के नेतृत्व में शहर के नारघाट पर स्थित शहीद उद्यान में पार्टी के नेता पदाधिकारी व कार्यकर्ता के द्वारा उद्यान में गाँधी प्रतिमा के समक्ष देश व प्रदेश में बढ़ते अपराध, बलात्कार हत्या, बेरोजगारी, किसान विरोधी बिल व श्रमिक विरोधी कानून तथा हाथरस में बेटी का बलात्कार के बाद निर्मम तरिके से हत्या के विरोध में मौन सत्याग्रह के कार्यक्रम की शुरूआत उद्यान में स्थित गाँधी प्रतिमा और अन्य शहीदों की प्रतिमाओं पर माला पहना कर सत्याग्रह सुबह 10:00 से 12:00 तक किया गया।
वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश में यूवा बेरोजगार है, पूंजी निवेश और नये उद्योग मे रोजगार के झूठे वादे किये जा रहे है, कोरोना संकट में लॉकडाउन से तमाम व्यापारिक गतिविधिया ठप्प हो गयी है, रोजगार की जगह कर्मचारियों की रोजी रोटिया छिनी जा रही है, किसान की जमीन पर बड़े – बड़े उद्योगपतियो की नजर है, संसद मे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों और चंद उद्योगपतियो के लिए कानून बन रहे है जिससे पूरे देश में हताशा है। राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिती दयनीय है, अपराध बढ़ रहे है भाजपा सरकार उसके आगे वेदम दिख रही है, महिलाओ, बच्चीयों के साथ दुष्कर्म की घटनाये थम नहीं रही है, लूट, हत्या, अपहरण की घटनाये रोज की बाते है सत्ता संरक्षित अपराधी निर्दोषो की हत्या कर रहे है यह समझना मुश्किल है की भाजपा सरकार उनके खिलाफ है या उनके साथ है ?
समाजवादी पार्टी के लोग उoप्रo को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए संकल्पित है प्रदेश को ऐसी दयनीय स्थिती से बचाने के लिए पार्टी के आहवान पर आज मौन सत्याग्रह में पूर्व मंत्री कैलाश चौरसिया , शिवशंकर यादव, मुन्नी यादव, जगदम्बा सिंह पटेल, प्रभात सिंह पटेल, रोहित शुक्ला, आशीष यादव, सुरेन्द्र सिंह पटेल, चंदन यादव, श्यामनरायण यादव, आनन्द त्रिपाठी, रामगोपाल बिन्द, गिरधारी पाल, निजाम राईन, संजय यादव, सुभाष पटेल, सुनील पाण्डेय, अभय यादव, नसीम कुरैशी, शैलेष पटेल, जुम्मन खा, रवि प्रकाश त्रिपाठी, जैनेन्द्र सिंह, डॉ अरविन्द श्रीवास्तव, सलीम बादशाह, सुरेश यादव, रमेश ओझा , राकेश यादव , रत्नेश भिवास्तव , विजय प्रजापति , बब्बू लाल यादव , अशोक मिश्रा , मुकेश शाहू , श्याम मोहन यादव , सुनील यादव , चंदन यादव , विजय यादव , इलियास खां , रमेश गौड , जाहिद अख्तर , लवकुश प्रजापति , श्याम सुन्दर सोनकर , अकाश यादव , पीयूष यादव , अयूब अली , दिपक मौर्या , दीपक दूजे दुर्गा प्रसाद सिंह सत्यप्रकाश यादव , सूरज यादव , रवि यादव , जयमंगल यादव , शकील अहमद , मुन्ने खान , शिव कुमार यादव , राजकुमार यादव , आदि लोग रहें।