0 मुख्य प्रबंधक पीपीएस बोहरा ने सफल बच्चो को किया सम्मानित
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
इलाहाबाद बैक मण्डलीय कार्यालय मिर्जापुर के तत्वावधान मे मंगलवार को बाल दिवस के अवसर पर नगर के गुरुनानक गर्ल्स इण्टर कालेज मे कक्षा तीन, चार एवं पांच के छात्र-छात्राओ के बीच चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता मे कालेज के लगभग 300 बच्चों ने सहभाग किया। प्रत्येक कक्षा में बच्चों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं दो सांत्वना पुरस्कार दिए गए। साथ ही साथ सभी बच्चों को अल्पाहार दिया गयाI इस अवसर पर मुख्य प्रबंधक इलाहाबाद बैंक मण्डलीय कार्यालय पी.पी.एस. वोहरा द्वारा बाल दिवस के बारे में बच्चों को विस्तृत जानकारी दी गई। बच्चो को बच्चो के प्यारे चाचा नेहरू के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला तथा इलाहाबाद बैंक का संक्षिप्त इतिहास का भी वर्णन किया I अग्रणी जिला प्रबंधक दिनकर सिंह ने बच्चों से ज्ञानवर्धक बातें साझा की I इलाहाबाद बैंक डंकिनगंज शाखा के मुख्य प्रबंधक के.के. सिंह द्वारा स्टाफ और सभी बच्चो को बाल दिवस की शुभकामनाएं दी गई।
इस अवसर पर मुख्य प्रबंधक श्री वोहरा एवं अन्य अतिथियो द्वारा कक्षा तीन मे प्रथम पुरस्कार- रिया मौर्य, द्वितीय पुरस्कार- हर्षिता सिंह, तृतीय पुरस्कार- खुशी पाण्डेय तथा सांत्वना पुरस्कार- ऋतिक केसरी व अनु यादव को दिया गया। कक्षा चार मे- प्रथम पुरस्कार- आयसा, द्वितीय पुरस्कार- शुभांक कुमार, तृतीय पुरस्कार- अदिति गुप्ता तथा सांत्वना पुरस्कार- अलबिया खान व रिशान अहमद को तथा इसी तरह कक्षा पाच मे- प्रथम पुरस्कार- रोहित विश्वकर्मा, द्वितीय पुरस्कार- जरीन खान, तृतीय पुरस्कार- निशा कुमारी और सांत्वना पुरस्कार आदर्श कुशवाहा तथा हिमांशु अग्रहरी को पुरस्कार प्रदान किया गया।
कालेज के प्रधान धर्मपाल सिंह ने बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु इलाहाबाद बैंक द्वारा किये गये प्रयासों की सराहना की I श्रीमती प्रेमा श्रीवास्तव प्रधानाचार्या गुरुनानक गर्ल्स इण्टर कालेज द्वारा कार्यक्रम मे आये सभी गणमान्य व्यक्तियों तथा बैंक के अधिकारियों का धन्यवाद ग्यापित किया गया I इस अवसर पर चरणजीत सिंह सोखी प्रबंधक गुरुनानक गर्ल्स इण्टर कालेज, अमित पाण्डेय प्रबंधक (विपणन), आयुष उप्रेती प्रबंधक (प्राथमिकता क्षेत्र ऋण विभाग) एवं उमेश कुमार सिंह, प्रबंधक (वित्तीय समावेशन) आदि मौजूद रहे I