० प्राथमिक विद्यालय में हुआ विद्यालय प्रबंध समिति
के बैठक का आयोजन
डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
शासन के निर्देश के क्रम में प्राथमिक विद्यालय भगेसर विकास खंड पहाड़ी में माह अक्टूबर के प्रथम बुधवार को विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक साधु अध्यक्ष की अध्यक्षता में बुलाई गई।
बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा किया गया, जिसमें
कोविड-19 के बचाव पर चर्चा, संचारी रोकथाम के उपाय और बचाव पर चर्चा, यूनिफॉर्म वितरण प्रगति पर चर्चा, ई पाठशाला एवं व्हाट्सएप द्वारा ऑनलाइन एवं मोहल्ला कक्षा के आयोजन पर चर्चा और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर चर्चा की गई।
बैठक में सचिव रवि कांत द्विवेदी ने कहाकि रीड अलांग ऐप एवं दीक्षा एप पर उपलब्ध सामग्री का प्रयोग बच्चे नियमित रूप से करें एवं सदस्यों से अनुरोध किया कि ज्यादा से ज्यादा गांव में अभिभावक रीड लॉन्ग और दीक्षा ऐप को इंस्टॉल करें, जिससे बच्चे घर पर भी रहकर पढ़ाई करते रहे एवं ई पाठशाला का प्रसारण रेडियो एवं दूरदर्शन पर किया जा रहा है इसकी जानकारी पंपलेट एवं घर-घर जाकर दिया जा रहा है इससे भी सभी सदस्यों को अवगत कराया। अंत में विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष साधु ने बैठक समाप्त की घोषणा की।