घटना दुर्घटना

महिंद्रा एजेंसी अग्रवाल ऑटो सेल्स में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, एक करोड़ का नुक़सान

डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
 गुरुवार को सुबह समय करीब 8:45 बजे थाना कोतवाली देहात क्षेत्र अंतर्गत भरुहना स्थित महिंद्रा एजेंसी अग्रवाल ऑटो सेल्स में शॉर्ट सर्किट से भयंकर आग लग गयी। आग लगने की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात, चौकी प्रभारी भरुहना मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड की मदद से आग को बुझाया गया व एजेंसी में रखी गाड़ियों को बाहर निकलवाया गया। इसके बावजूद शोरूम के स्ट्रक्चर और मैन्युफैक्चरिंग सामग्री सहित अन्य वर्कशॉप के तमाम उपकरण जलकर नष्ट हो गये। आगलगी की इस घटना में लगभग एक करोड़ का नुक़सान होना बताया गया है।
       प्राप्त जानकारी के अनुसार देहात कोतवाली थाना अंतर्गत भरूहना में वाराणसी रोड पर महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी की फोर व्हीलर गाड़ियों की अग्रवाल ऑटो सेल्स नामक एजेंसी स्थित है। बताया जाता है कि बुधवार को वर्कशॉप सह शोरूम बंद होने के बाद मालिक सहित समस्त कर्मचारी चले गए थे। गुरुवार को सुबह लगभग 8:45 बजे अचानक कहीं शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग पकड़ लिया, जब आग की लपटे विकराल हो गई ड्यूटी पर तैनात गार्ड की नजर पड़ी। गॉर्ड ने तुरंत मालिक और फायर ब्रिगेड को सूचना दिया।
सूचना पाकर अग्रवाल ऑटो सेल्स के प्रोपराइटर शुभम अग्रवाल सहित पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचकर आग बुझाने में जुट गई। लगभग डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया। कड़ी मशक्कत करके सैकड़ों की संख्या में रखे महिंद्रा कंपनी के फोर व्हीलर नई गाड़ियों को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक काफी कुछ जलकर नष्ट हो चुका था। बताया गया है कि शोरूम का काफी हिस्सा बर्बाद हो गया है तो वही पिछे वर्कशाप में भी काफी नुकसान हुआ है। अग्रवाल ऑटो सेल्स के प्रोपराइटर शुभम अग्रवाल ने बताया कि लगभग एक करोड़ रुपये का नुक़सान हुआ है।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!