मिर्जापुर

गुरुवार 8 अक्टूबर 2020 की मिर्जापुर की प्रमुख ख़बरें, विंध्य न्यूज पर पढ़ें विस्तार से।

विषाक्त पदार्थ के सेवन से महिला की मौत
मिर्जापुर।
       स्थानीय विकासखंड क्षेत्र के के सेमरा बरहो गांव में बुध्दवार को विषाक्त पदार्थ खाने से महिला की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दी।
   जानकारी के अनुसार अहरौरा थाना क्षेत्र के सेमरा बरहो गांव के (पहाड़ी पुरवा) निवासी राम दौड़ पाल की पत्नी तेतरा देवी उम्र 45 वर्ष पारिवारिक कलह के चलते बुधवार को जहरीला पदार्थ का सेवन कर ली। जिसे परिजनों द्वारा राजगढ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां से मण्डलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया।वही रास्ते मे ही महिला की मौत हो गयी। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दी।
 
 
 
नाले में सिचांई के लिए लगा मोटर पंप चोरी, पीडित ने दिया तहरीर
ड्रमंडगंज, मिर्जापुर।
 हलिया थाना क्षेत्र के हरसड गांव निवासी चंद्रकांत द्विवेदी ने थाने में तहरीर देकर शिकायत किया है कि धान की सिचाई के लिए घर से कुछ दूर स्थित नाले में मोटर पंप लगाया था कि रात्रि में ही किसी चोर के द्वारा मोटर पंप को चुरा लिया सुबह उठकर नाले की ओर गया तो देखा कि नाले में लगा मोटर पंप गायब था अगल बगल पता लगाया लेकिन कंही पता नही चलने पर सूचना दे रहा हूँ। कार्रवाई की मांग की है।
 
 
 
ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत
मिर्जापुर। 
 लालगंज थाना क्षेत्र के चेरुई राम गांव के पास राष्ट्रीय मार्ग के निर्माणाधीन फोरलेन सड़क पर गुरुवार को ट्रक की चपेट में आने से वेद प्रकाश मिश्र (40) निवासी कठार बरौंधा की मौके पर मौत हो गई। घटना की खबर मिलते ही परिजनो में रोना पिटना मच गया।अग्रिम कार्यवाई करते हुए पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया।
लालगंज थाना के बरौंधा पुलिस चौकी अंतर्गत कठार बरौंधा निवासी वेद प्रकाश मिश्र अपनी बाइक से लालगंज तहसील जाने के लिए निकले थे। लालगंज थाना के चेरुई राम गांव के पास राष्ट्रीय मार्ग पर ट्रक की चपेट मे आने से घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक को कब्जे मे ले लिया है लेकिन ट्रक चाल क मौके से फरार हो गया। शव को पुलिस थाने पर पहुंचाया आवश्यक कार्यवाई के बाद अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया गया।
 
 
 
शॉर्ट सर्किट से घर मे लगी आग अधेड़ झुलसा, नगदी समेत गृहस्थी का सामान जला
मिर्जापुर।
         राजगढ़ पुलिस चौकी अंतर्गत एक गांव में उस समय अफरातफरी मच गया।जब शार्ट-सर्किट के कारण विद्युत धारा प्रवाहित तार टूट कर घर पर गिर गया। जिसमें एक अधेड़ झुलस कर घायल हो गया,तथा घर में नगदी समेत गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया।
      ददरा गांव निवासी खटाई लाल 46 वर्ष पुत्र दयाराम के घर के पास में लगे बिजली के खंभे से केविल खिंचकर घर मे बिजली जलाई जाती है। बुधवार रात्रि करीब 11:00 बजे खटाई लाल परिजनों के साथ घर में सो रहा था।कि घर में लगा विद्युत केविल  अचानक शार्ट शर्किट से जलने लगा।जिससे उसके कच्चे मकान के बडेर में आग लग गई।घर मे आग लगने से परिवार में अफरा तफरी मच गई।वही जल रहे गृहस्थी के समान को बचाने के क्रम में खटाई लाल झुलस गया।घायल व्यक्ति का इलाज  राजगढ़ सीएचसी में कराया गया।  जहां वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है। खटाई लाल ने बताया कि टूटे हुए बिजली के तार से घर में आग लगने से घर मे रखा  तीन हजार नगद,कपड़े तथा गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!