डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
प्राथमिक विद्यालय भगेसर विकास खंड पहाड़ी जनपद मिर्जापुर में यूनिफार्म वितरण शुक्रवार को किया गया। यूनिफॉर्म वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद एवं विशिष्ट अतिथि दीपक पांडे रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती मां के प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। मुख्य अतिथि बीएसए गौतम प्रसाद ने बच्चों को स्वयं यूनिफॉर्म वितरित किया साथ ही साथ डिजिटल लाइब्रेरी का फीता काटकर उद्घाटन किया। विद्यालय के भौतिक परिवेश तथा उपस्थित संसाधनों एवं नामांकन वृद्धि की प्रशंसा की तथा छात्रों की शैक्षणिक स्तर जांच की जिसके फलस्वरूप वह बहुत प्रसन्न हुए और कहा कि ऐसे स्कूलों की जिला स्तर पर प्रतिस्पर्धा का आयोजन कराया जाएगा।
कार्यक्रम के अंत में मीना दिवस के अवसर पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में विजेता रही मनोरमा शर्मा कक्षा 5 एवं प्रांशी शुक्ला कक्षा 5 को मेडल देकर पुरस्कृत किया। इस दौरान ग्राम प्रधान विंध्यवासिनी शुक्ला, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष साधु एवं सहायक अध्यापक रूपा द्विवेदी, अंशुमान द्विवेदी और और स्वरूप कुमारी मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाध्यापक रविकांत द्विवेदी ने सब का आभार व्यक्त किया।