डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
आगामी होने वाले स्नातक निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी के प्रत्याशी आशुतोष सिन्हा जनपद मिर्जापुर में ब्लॉकवार भ्रमण कर मतदाताओं से मिल अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे है । समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी के नेतृत्व में पार्टी के प्रत्याशी आशुतोष सिन्हा ने गुरुवार को सीखड़, मझवा व कोन ब्लॉक तथा शुक्रवार को छानबे, लालगंज व हलिया ब्लॉको के ब्लॉकवार पार्टी के नेता, पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ ब्लॉको के गाँव – गाँव पहुंचकर मतदाताओं के बीच में होने वाले स्नातक एमएलसी चुनाव के समय अपने पक्ष में मतदान करने व कराने का आग्रह किया।
ब्लॉको मे भ्रमण के समय जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने लोगों व मतदाताओं से उप्र के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कार्यकाल के समय उप्र मे कराये गये विकास कार्यो जैसे यूपी 100, महिला सशक्तिकरण 1090, एम्बुलेंस 108, 102, लैपटॉप वितरण, मुफ्त शिक्षा, किसान दुर्घटना बीमा , अस्पतालो में मुफ्त जांच व दवा, सडको के चौड़ीकरण जैसी कई योजनाओं के बारे में बताते हुये कहा की रामाजवादी पार्टी की सोच विकास व सौहार्द रूपी रहती है हमारे नेता अखिलेश यादव विकास कार्य करने में भरोसा रखते है।
एमएलसी प्रत्याशी आशुतोष सिन्हा ने कहाकि भले ही शिक्षामित्रों को वर्तमान सरकार में राहत नहीं मिल रही है, केवल आश्वासन पर आश्वासन मिल रहा है। आने वाली सपा की सरकार में हमारे नेता अखिलेश यादव जी उनके लिए भी बेहतर विकल्प लेकर आएंगे और उनके भविष्य को सुरक्षित करने का काम करेंगे।
श्री सिन्हा ने कहा कि प्रदेश सरकार बेरोजगारों को नौकरी देने के नाम पर छलावा कर रही है। एक पखवारे पूर्व सीएम ने 31661 पदों पर महज एक सप्ताह में नियुक्ति देने की बात कही, लेकिन लगभग 20 दिन गुजर जाने के बाद भी मुख्यमंत्री के वायदे अभ्यर्थियों के लिए छलावा साबित हो रहे हैं। अभ्यर्थियों को रोज आश्वासन मिल रहे हैं लेकिन नियुक्ति प्रक्रिया पूरी नहीं हो पा रही है।
भ्रमण कार्यक्रम में शिवशंकर यादव, जगदम्बा पटेल, मुन्नी यादव चौधरी श्यामनारायण यादव, रोहित शुक्ला, आशीष यादव, आनन्द त्रिपाठी, सुभाष पटेल, रामगोपाल बिंद, गिरधारी पाल, अभय यादव, रवि प्रकाश त्रिपाठी, सुनील यादव, दीपक दुबे, दुर्गा प्रसाद सिंह, जुम्मन खान, अनिल यादव ( एडवोकेट ), भुपनारायण, घनश्याम विश्वकर्मा, सत्यप्रकाश यादव, बांके यादव, सुरेश पटेल, अमरनाथ कोल, चंदन यादव, सुषील पटेल, हरिशंकर यादव, शकील अहमद आदि लोग रहे।