पडताल

क्रेशर प्लांटो के चहदीवारी न बनाने पर एसडीएम ने जताया आक्रोश  

0 एसडीएम ने डगमागपुर खनन स्थल का किया निरीक्षण
0 सीमांकन का दिया निर्देश
0 मानक के अनुरूप क्रेशर चलाने व उड़ रहे धुल पर पानी छिड़काने का दिया निर्देश

ब्यूरो रिपोर्ट, पडरी(मिर्ज़ापुर)।

एसडीएम सदर अरविन्द कुमार चौहान ने सर्वेयर रामसुरेश व थानाध्यक्ष पडरी विश्वज्योति राय मय  फ़ोर्स के साथ गुरुवार को तकरीबन 5 बजे सायं डगमगपुर में चल रहे पत्थर खनन व क्रेशर प्लांटो का जायजा लिया तथा उन्होंने माना की लीज होल्डरों द्वारा  लीज का चौहद्दी सही रूप से निर्धारित न होने पर उन्होंने नाराजगी जताया।  सर्वेयर रामसुरेश को  हिदायत दिया कि लेखपालों का टीम बनाकर लीजो का सीमांकन कराए और स्थाई पिलर बनवाये जिससे लीजो का सही रूप से आकलन हो सके उन्होंने सर्वेयर रामसुरेश से संचालित हो रहे क्रेशर प्लांट व खनन नीतियों के अनुरूप  कार्य कराने के लिए कहाँ।उन्होंने कहा की कोई भी दिक्कत आती है तो हमे व जिलाधिकारी को अवगत कराएं। शासन का मन्सा है की अवैध रूप से अवैध खनन व परिवहन पूर्ण रुप से बंद हो जिसके लिए पट्टधारको को निर्देशित किये की अपने अपने लीजो का सीमांकन करा ले और माइनिंग प्लान के तहत कार्य करे उन्होंने ड़गमगपुर में चल रहे क्रेशर प्लांटो व लीजो की जानकारी ली। उन्होंने कहा की लेखपालों के साथ पहुँचकर जाँच की जाएगी और जो दोषी पाए जायेगे उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!