डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
रोटरी क्लब मिर्जापुर गौरव के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन रविवार को नगर के मिशन कंपाउंड स्थित कृष्णा हॉस्पिटल में किया गया। जिसमें 21 यूनिट रक्तदान किया गया।
रक्तदान शिविर का उद्घाटन के उपरांत रक्तदान के महत्व पर चर्चा करते हुए विंध्याचल मंडल के पुलिस महानिरीक्षक पीयूष श्रीवास्तव ने कहा कि पहला सुख निरोगी काया अर्थात निरोगी शरीर ही मनुष्य का पहला और सबसे बड़ा सुख है। ऐसे में लोगों की जान बचाने के लिए रोटरी क्लब मिर्जापुर गौरव की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन प्रशंसनीय और सराहनीय कदम है। उन्होंने क्लब के द्वारा समय-समय पर किए जा रहे हैं समाज सेवा से संबंधित कार्यों की सराहना करते की।
शिविर की अध्यक्षता करते हुए रोटरी क्लब मिर्जापुर गौरव के अध्यक्ष रोटेरियन आशीष मेहरोत्रा ने बताया कि रक्तदान शिविर में 21 यूनिट रक्तदान क्लब के सदस्यों द्वारा किया गया। इसके पूर्व श्री मेहरोत्रा द्वारा मुख्य अतिथि आईजी विंध्याचल मंडल पीयूष श्रीवास्तव को क्लब की ओर से सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से डॉ चंद्र केतु, डॉ सी बी जायसवाल, डॉ एके जायसवाल, डॉ सुनील सिंह, डॉक्टर मृदुला जायसवाल, रोटेरियन अमित आहूजा, रोटेरियन रमन पाहवा, रोटेरियन दीपक कुशवाहा रोटेरियन विनोद मौर्य, रोटेरियन अखिलेश सिंह, रोटेरियन विकास गौड़, रोटेरियन नितिन मेहरोत्रा, अमन मेहरोत्रा, अर्जुन मेहरोत्रा, लव कुमार, रजत, आयुष, नितिन टंडन, रोटेरियन रवि कटारे, रोटेरियन रवीश अग्रवाल, रोटेरियन एजाज खान, प्रिया जैन, राशि मेंहरोत्रा आदि शामिल रहे। रक्तदान शिविर का संचालन एवं उपस्थित अतिथियों के प्रति आभार ज्ञापन रोटरी क्लब मिर्जापुर गौरव के सचिव रोटेरियन जसविंदर सिंह सरना ने किया।