डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
स्फीहा अंतरराष्ट्रीय सामाजिक संस्था के तत्वावधान में ड्राइंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता 2020 का आयोजन रविवार को रतनगंज गुरूद्वारा के पास किया गया। कोविड-19 महामारी के कारण लगाये गये लॉकडॉउन के दौरान पर्यावरण जागरूकता को बहुत बड़ा झटका लगा है। पर्वतो की छवियाँ, जो दशको पहले दिखायी दे रही थी, प्रदूषणों में आयी कमी के कारण फिर से दिखाई देने लगी। वायु गुणवत्ता में भी सुधार होने लगा। इसी को दृष्टिगत रखते हुए बच्चों में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। प्रतियोगिता में विभिन्न वर्गों के बच्चों ने अपनी क्षमता के अनुसार आर्ट व पेंटिंग बना कर लोगों में जागरूकता का संदेश देने का प्रयास किया। संस्था द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा।बच्चों द्वारा मास्क और हेलमेट, कैप पहनकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन संदेश देते हुए पूरे प्रतियोगिता में अपनी भागीदारी की गयी। स्फीहा संस्था की स्थानीय सदस्य गीता श्रीवास्तव के साथ ही वालेंटियर्स में राकेश सत्संगी, राजेश, मानस, संजय, सरिता, सुषमा, गुरुप्यारी, तान्या, प्रीति नीलिमा का विशेष रूप से उपस्थित रहे।