० डीएम व अपर जिलाधिकारी द्वारा जनपद के बारे में दी गयी जानकारी
डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
अपर मुख्य सचिव उ0प्र0 शासन रेणुका कुमार ने बुधवार को वर्चुअल/वीडिरू कान्फेसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जनपदों में शीत लहरी से बचाव व प्रबन्धन हेतु रैन बसेरा एवं जनपदों में कम्बल क्रये किये जाने तथा अन्य बचाव के उपाये के बारे में जानकारी प्राप्त की। जनपद मीरजापुर में जिलाधिकारी श्री सुशील कुमार पटेल व अपर जिलाधिकारी श्री यू0पी0 सिंह ने जनपद में शीत लहरी व ठंड से बचाव के बारे में जानकारी दी। इस दौरान अपर जिलाधिकारी श्री यू0पी0 ने बताया कि जनपद की समस्त तहसीलों से कम्बलों की मांग के दृष्टिगत कुल 10,000 (दस हजार) कम्बल का क्रय किये जाने हेतु जेम पोर्टल पर अपलोड करा दिया गया है जिसकी अन्तिम तिथि 20-11-2020 समय अपराह्न 02 बजे नियत किया गया है। जेम पोर्टल से खुली निविदा के माध्यम से कम्बल क्रय हेतु तकनीकी निविदा खोलने का दिनांक 20-11-2020 को अपराह्न 2.30 बजे निर्धारित की गयी है। उनहोंने रैन बसेरा/षेल्ट होम्स स्िल के बारे में जानकारी देत ेहुये बताया कि जनपद के चिन्हांकित अस्थाई रैन बसरों/षेटर होम्स में गद्दा,कम्बल,स्वच्छ पेयजल, शौचालय, मूत्रालय व स्नानघर एवं अलाव इत्यादि की व्यवस्था सुचारू रूप से की जाती है उन्होंने बताया कि जनपद के नगर पालिका मीरजापुर में राजकीय रोडवेज परिसर मीरजापुर, राजकीय रोडवेज परिसर विन्ध्याचल, तथा नगर पालिका चुनार दरगाह शरीफ उत्तरी, सामुदायिक भवन चुनार, नगर पंचायत अहरौरा में वार्ड-01, सामुदायिक भवन पट्टीकला अहरौरा, तथा नगर पालिका परिष्द कछंवा में पीर खॅां सामुदायिक भवन कछवं में बनाया गया है जिसकी डाटा राहत की वेबसाइड पर अपलोड करने तथा आपदा प्रहरी एप् के माध्यम से रैन बसरों की जियो अैगिंग की प्रगति भेज दी गयी है। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के 04 तहसील एवं 03 नगर पालिका तथा 01 नगर पंचायत के अन्तर्गत् अलाव जनवाया जाता है इसके अतिरिक्त तहसीलों को प्राप्त धनावंटन की राशि के सापेक्ष धनराशि आविंअत् कर भेज गया दिया है। उन्होंने बताया कि तहसील सदर में 30, तहसील चुनार में 17, तहसील मडिहान में 13, तहसील लालगंज अन्तर्गत् 24 स्थलों पर अलावा जलाने के लिये स्थल का चिन्हांकन कर लिया गया है। इसके अलावा नगर पालिका परिषद मीरजापुर में 41, नगर पालिका चुनार में 17, नगर पालिका कछंवा में 10 तथा नगर पंचायत अहरौरा अन्तर्गत् 33 स्थलों पर अलाव जलाने के लिये चिन्हांकन किया गया है। अपर मुख्य सचिव रेण्ुका कुमार ने कहा कि सभी र्का समय से पूर्ण करा लिये जाये ताकि किसी की ठंड व शीतलहर से मृत्यु न होने पाये ।