क्राइम कंट्रोल

चोरी के एंड्राइड मोबाइल के साथ ट्रेन से शातिर चोर गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
रविवार को पुलिस अधीक्षक ‘रेलवे’ प्रयागराज  के निर्देश पर दीपावली एवं छठ त्यौहार के मद्देनजर चलााए जा रहे सतर्कता के क्रम में थाना जीआरपी मिर्जापुर के प्रभारी निरीक्षक उदय शंकर कुशवाहा के नेतृत्व में उप निरीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव मय हमराही कांस्टेबल मो0 इबरार खाँ व कांस्टेबल इमरान खाँ के साथ रेलवे स्टेशन चुनार पर ट्रेन नं0 03202 बांबे जनता एक्सप्रेस मैं चेकिंग अभियान चलाया।
उक्त ट्रेन में चेकिंग अभियान के दौरान जीआरपी ने शातिर चोर राणा तेज प्रताप सिंह पुत्र जितेन्द्र सिंह निवासी वार्ड नं0 05 कुआरी मंदन अखरडीहा मेजरगंज थाना मेजरगंज जनपद सीतामढ़ी बिहार उम्र करीब 19 वर्ष को रविवार को रात समय 02.32 बजे रात्रि गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से एक अदद एण्ड्रायड मोबाइल ओप्पो कम्पनी चोरी का कीमती 20,000/- रूपये का बरामद कर उसके विरूद्ध थाना हाजा पर मु0अ0सं0 74/2020 धारा 380/411 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार कर माननीय न्यायालय भेजा गया । जीआरपी पुलिस के इस कार्य से अपराध नियंत्रण के साथ – साथ लोगो मे ट्रेन से यात्रा करते हुए सुरक्षा की भावना विकसित हुई है।
पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0 74/2020 धारा 380/411 भा0द0वि0 थाना जीआरपी मिर्जापुर
बरामदगी एक अदद एण्ड्रायड मोबाइल OPPO कम्पनी चोरी का कीमती 20,000/- रूपये शामिल हैं।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में उप निरीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव, का0 मो0 इबरार खाँ, का0 इमरान खाँ
चौकी जीआरपी चुनार शामिल रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!