मिर्जापुर

गुरुवार, 19 नवंबर 2020 की मिर्जापुर की प्रमुख ख़बरें, विंध्य न्यूज पर पढ़ें विस्तार से

आठ प्रदेशों के सरपंच संवाद में उत्तर प्रदेश के मीरजापुर भैदपुर ग्राम प्रधान को मिला मौका
० जल शक्ति मंत्री भारत सरकार से गांव के विकास के बारे में दी जानकारी
डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर जल शक्ति मंत्री भारत सरकार गजेन्द्र सिंह शेखावत के द्वारा आठ प्रदेशों के 8 ग्राम प्रधानों के द्वारा संवाद किया गया जिसमें उत्तर प्रदेश के जनपद मीरजापुर के मात्र एक छानवे विकास खण्ड के ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत भैदपुर श्री अखिलेख कुमार सिंह जल शक्ति मंत्री से वार्ता का अवसर प्राप्त हुआ। जन शक्ति मंत्री जी के द्वारा ग्राम पंचायत भैदपुर को आ0डी0एफ0 कैसे किया गया और औ0डी0एफ0 प्लस के लिये क्या कार्ययोजना बनायी गयी है के सम्बन्ध में ग्राम प्रधान से जानकारी प्रापत की गयी। इस अवसर पर ग्राम प्रधान अखिलेश सिं के द्वारा बताया गया कि ओ0डी0एफ0 प्लस की यात्रा पर पूरे समुदाय को ग्राम पंचायत की निगरानी टीम के साथ लेकर आदर्श्ज्ञ ग्राम पंचायत की दिशा में कार्य किया जा रहा है जिसमें शोकपिट, , नीचपिट्र, इंसीनरेटर, पानीथीन बैंक, कम्पोस्ट पिट , स्नानागार, किचन गार्डन बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।  मंत्री जी ने कहा कि जब गांव के सभी व्यक्ति के पास शौचालय की सुविधा दे दिया गया है तो सामुदायिक शौचालय की क्या जरूरत है, जिस पर ग्राम प्रधान के द्वारा बडे ही सहज लहजे में बताया गया कि गॉंव में मंदिर, मंदिर के पास ही बगल में पंचायत भवन निर्माणाधीन है, गंगा चबूतरा है जहां पर एक बडा सा मेला लगता है आस-पास के गांव के लोक इकट्ठा होते हैं, सामुदायिक शौचाल के न रहने से गंगा घाट पर गंदगी न होने पाये, स्वच्छता  को बनाये रखने के लिये सामुदायिक श्ज्ञौचालय की आवश्यकता है जो वर्तमान में निर्माणाधीन है शीघ्र ही पूर्ण कराय लिया जायेगा। जिस मंत्री जी के द्वारा ग्राम पंचायत व ग्राम पंधान को धन्यवाद भी ज्ञापित गया गया। सरपंच संवाद के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अविनाश सिंह, जिला विकास अधिकारी ए0एन0 मिश्रा, उप निदेशक पंचायत, जिला पंचायत राज अधिकारी अरविन्द कुमार एवं कोआडिनेटर स्वच्छ भारत मिशन उपस्थित रहे।
 
 
22 नवम्बर को मुख्यमंत्री जी टांडाफाल गौ आश्रय स्थल का करेगे निरीक्षण
० मॉं विन्ध्यवासिनी देवी का करेगें दर्शन-पूजन
 प्रदेश के मुख्यमत्रं़ी योगी आदित्यनाथ का भ्रमण कार्यक्रम दिनांक 22 नवम्बर 2020 को जनपद में प्रस्तावित है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री जी के द्वारा 22 नवम्बर को ही टांडाफाल गोआश्रय स्थल का निरीक्षण करेगें तुदपरान्त ग्राम महरौरा ग्राम पंचायत देवरी कलां में हेलीकाप्टर से पहुॅंचेगे तथा अष्टभुजा निरीक्षण पहुॅचेगे तदुपरान्त जिलाधिकारी के साथ विन्ध्य कारीडार के प्रगति के बारे में बैठक कर जानकारी प्राप्त करगें।  कार्यक्रम की तैयारियों के लिये जिलाधिकारी श्री सुशील कुमार पटेल ने आज अधिकारियों के साथ ग्राम महरौरा ग्राम प्रचायत देवरी कला में हेलीपैड का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा टांडाफाल जाकर भी हेलीपैड व गगौ आश्रय स्थल का निरीक्षण किया गया तथा सभी तैयारियों को समय से पूर्ण करने के लिये सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। जिला पंचायत राज अधिकारी एवं नगर पालिका को साफ-सफाई एवं लोक निर्माण विभाग को सभी तैयारियों पूर्ण करने के साथ मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को अपने से सम्बंधित तैयारियों को पूर्ण करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर यूपी सिंह, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग कन्हेया झां, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका ओम प्रकाश के अलावा अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की 103 वीं जयन्ती मनाई गई
जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी मिर्जापुर के तत्वाधान में कार्यालय मिशन कंपाउंड पर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की 103 वीं जयन्ती गुरुवार को मनायी गयी।  स्वर्गीय इंदिरा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए मुख्य अतिथि उततर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष पूर्व विधायक भगवती प्रसाद चौधरी ने इंदिरा जी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि इंदिरा जी पूरे विश्व की लोकप्रिय नेता थी। उनके जन्म दिवस पर संकल्प लिया गया। देश से गरीबी हटाने के लिए एवं आतंकवाद को समाप्त करने के लिए श्री चौधरी ने महिलाओं का आहवन करते हुए कहा महिलाओं को आगे आना चाहिए। स्वर्गीय इंदिरा के बताए हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लेना चाहिए। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शिव कुमार सिंह पटेल ने भी इंदिरा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि बचपन नहीं देखी आजादी की कल्पना उन्होंने की इंदिरा जी पूरे विश्व की लोकप्रिय नेता थी आज उनको पूरा देश याद कर रहा है इंदिरा जी का सपना था।  भारत से गरीबी हटाओ का नारा दिया था। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजन पाठक ने भी इंदिरा जी के चित्र मेले पर करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी की उपलब्धियों को जनता के बीच में हम सब लोग मिलकर बताया जाएगा। जिला कांग्रेस कमेटी के  जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मिन्हाज अहमद उर्फ छोटे खान ने भी इंदिरा जी के चित्र पर करते हुए कहा की परमाणु शक्ति उपलब्धि रही है‌ आज पूरा देश  इंदिरा जी याद कर रहा है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी  शिव शंकर चौबे स्वरूप सिंह ने भी उनके चित्र पर माल्यार्पण करते हुए संकल्प लिया। उपस्थित उत्तर उत्तर प्रदेश सेवा दल के प्रदेश उपाध्यक्ष गुलाब पांडे, संतोष दुबे, राजेश मिश्रा, ज्योति,  एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष शिवराज शर्मा, कमलेश दुबे, सेवादल के महामंत्री मनीष दुबे, अखिलेश सिंह, प्रवीण मिश्रा, संजय यादव, इश्तियाक अंसारी, मोनु पटेल , विमला दुबे, अधिवक्ता अशोक गुप्ता, अर्चना चौबे, गणेश देव पांडे, नरेश चंद शर्मा,  सुनील राय, सास्वत पांडे, नरेश चौधरी,  संजय गुप्ता, अंकित अग्रहरि, अंकुर श्रीवास्तव,  रमेश पटेल, रमेश प्रजापति, बृजेश कुमार डब्बू, लव-कुश भारती, पीयूष पटेल, अमरनाथ पांडे, अश्विनी  दुबे, रंजीत बेलदार, विराट दुबे, अशोक दरकार, राजेंद्र विश्वकर्मा, राजेंद्र निषाद, नरेंद्र ठाकुर,  कार्यक्रम में आदि लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जनार्दन पांडे और अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शिव कुमार सिंह पटेल ने किया।
अधेड़ से छिनैती के मामले में दूसरे दिन भी पुलिस के हाथ खाली
० पुलिस ने आपराधिक परिवार के संदिग्ध युवक को उठाया, मामले के तह तक पहुँचे बिना ही छोड़ा
 
पड़री थाना क्षेत्र के पडरी निवासी अधेड़ से बुद्धवार को 16500 रुपये के छिनैती के मामले में भुक्तभोगी द्वारा लिखित तहरीर देने के बाद भी न तो छिनैती का मुकदमा दर्ज हो सका और न ही कोई कार्रवाई हो सकी है। पड़री पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के ही कपसौर गाँव निवासी एक युवक को बुधवार को दोपहर में उठाया गया, लेकिन कुछ घंटे बैठाने के बाद पुलिस ने उक्त युवक को कतिपय कारणों से छोड़ दिया। जब भुक्तभोगी एवं उसके घर के लोगो ने प्रशासन से कुछ जानना चाहा तो पुलिस का कहना था की उक्त युवक को  कल गुरुवार को पुनः 10 बजे बुलाया गया है, लेकिन घटना के दूसरे दिन गुरुवार को पड़री पुलिस द्वारा न ही उस ब्यक्ति को बुलाया गया और न ही भुक्तभोगी से उस ब्यक्ति का चिन पहचान कराया गया। आखिर पुलिस इस छिनैती के मामले में करना क्या चाहती है,भुक्तभोगी के लिए यह एक यक्ष प्रश्न बना है।
         उधर सूत्रों से जानकारी मिली हैं कि उठाये गए युवक के पूरे परिवार की इतिहास ही आपराधिक इतिहास से जुड़ा हुआ है। युवक व उसका बड़ा भाई कई बार मंदिरो से घंटा चोरी व अन्य प्रकार के चोरियो में सामिल रहे हैं। युवक का एक बड़ा भाई अभी भी अपराध में लिप्त पाए जाने के कारण जेल में ही बंद है। उधर छिनैती के भुक्तभोगी अधेड़ शीतला प्रसाद अग्रहरि घटना के दूसरे दिन भी थाने का चक्कर काटते रहे। फिर भी उनसे छिनैती किए गए पैसे का कोई अता पता नही चला। जिससे अधेड़ पैसे को लेकर काफी सोच में पड़ा है। 
     उल्लेखनीय है कि बुधवार को सुबह पडरी थाना क्षेत्र के पुतरिहां गांव स्थित चट्टर नदी में स्नान करने गए अधेड़ को चकमा देकर उससे ₹16500 नगद छिनैती की घटना के बाद भुक्तभोगी ने छिनैती की सूचना स्थानीय पुलिस को दी थी।
पडरी बाजार निवासी शीतला प्रसाद अग्रहरि पुत्र स्वर्गीय ढकेलू साव अग्रहरि मसाला बेचने का काम करते हैं। विगत 2 साल से वे अपनी बढ़ती हुई जमा पूंजी हमेशा अपनी सदरी में रखे रहते थे। बुधवार को सुबह लगभग 7:30 बजे अपने आवास पर यहां से स्नान करने के लिए चट्टर नदी में गए हुए थे। वह ₹16500 और अपने कमरे की चाबी अपनी  सदरी में रखे हुए थे। इस दौरान अज्ञात पतला और सांवले रंग का नवयुवक नदी के घाट पर आकर शीतला प्रसाद का चप्पल पानी में फेंक दिया था। भुक्तभोगी ने बताया कि वह जैसे ही चप्पल लेने के लिए पानी मे गये। इसी बीच उक्त अज्ञात शातिर उनकी सदरी लेकर भाग निकला था। पानी से निकलने के बाद भुक्तभोगी शीतला प्रसाद ने उक्त युवक का काफी पीछा भी किया लेकिन शातिर युवक भागने में सफल रहा।
राज्यमंत्री ने शिक्षक संघ वरिष्ठ उपाध्यक्ष से की शिष्टाचार मुलाकात
गुरुवार को राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ऊर्जा एवं अतिरिक्त स्रोत ऊर्जा उत्तर प्रदेश शासन विकास खंड पहाड़ी के ग्राम भरपुरा में प्राथमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जय प्रताप सिंह के आवास पर पहुंचकर शिष्टाचार मुलाकात किये। उपस्थित शिक्षकों द्वारा मंत्री का जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर जेपी सिंह प्राथमिक शिक्षक संघ मिर्जापुर के उपाध्यक्ष, प्रभात सिंह, संतोष कुमार सिंह, नीतू सिंह,  महामंत्री रघुवर सिंह, कमलेश सिंह, कन्हैया लाल सिंह उपस्थित रहे। मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल सेवापुरी वाराणसी के विधायक नील रतन सिंह नीलू के ग्राम शहंशाहपुर स्थित आवास पर पहुंचकर शिष्टाचार मुलाकात की। इस अवसर पर अखिलेश सिंह (मुन्ना), रोबिन सिंह,  सत्येंद्र कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
अपना दल एस के पदाधिकारी कार्यकर्ता लगाएं अपने घर व वाहन पर पार्टी का झंडा
0 मासिक बैठक में पंचायत चुनाव पर बनी रणनीति
 अपना दल (एस) चुनार विधानसभा की मासिक बैठक गुरुवार को मठना में हुई।  मुख्य अतिथि राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य जवाहर सिंह पटेल ने सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से कहा कि अपने घर व वाहन पर पार्टी का झंडा अवश्य लगाएं। जब खुद लगा लेंगे तो दूसरे को भी प्रेरित कर सकेंगे।
 उन्होंने कहा कि आसन्न पंचायत चुनाव में अपना दल एस मजबूती से मैदान में उतरेगा। पार्टी से टिकट के लिए आवेदन पत्र का वितरण पहली दिसम्बर से किया जाएगा।
विशिष्ट अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल सिंह पटेल ने कहा कि पंचायत चुनाव की तैयारी अभी से शुरू कर दें। घर घर जाकर जनसम्पर्क अभियान तेज किया जाए। सदस्यता अभियान जारी रखा जाए। पदाधिकारी अपने वाहन व घर पर झंडा के साथ ही अपने पद की नेमप्लेट जरूर लगा लें। बैठक में ओमप्रकाश खरवार, अमूल्य सिंह पटेल, कमलेश सिंह, रामजी सिंह, अजीत पटेल, अतुल कुमार सिंह, अजय कुमार खरवार, राम कृत, राम गोपाल, शरण उपाध्याय, रामजी पटेल, शिवनाथ सरदार, संजय गौड़, संतोष राजभर, सतीश सिंह पटेल, अमृत पटेल, वरुण सिंह पटेल,प्रदीप पटेल आदि उपस्थित थे। अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष धनंजय सिंह पटेल ने की। इस आशय की जानकारी जिला मीडिया सचिव शंकर सिंह चौहान ने अवगत कराया।
चोरी की मोटर साईकिल के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
             जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना पड़री पुलिस द्वारा चोरी की मोटर साईकिल के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। दिनांक 18 अगस्त को थाना पड़री पर वादी धीरज कुमार प्रजापति पुत्र लालचन्द्र निवासी गोड़सर सरपत्ती थाना विन्ध्यांचल मीरजापुर की तहरीर पर मोटरसाइकिल संख्या यूपी 63 डब्लू 6812 को चुरा  ले  जाने  के संबंध में अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। अभियोग की विवेचना/ वाछिंत अभियुक्त की गिरफ्तारी के क्रम में बड़ी कार्यवाही करते हुए वरिष्ठ्ठ उप निरीक्षक वीर बहादुर सिंह थाना पड़री मयहमराह कां देवेन्द्र यादव, काााां राजेश यादव द्वारा गुुुवारर को समय 10.30 बजे ग्राम बेलवन ओवर ब्रिज के पास से अभिय़ुक्त आजीत कुमार पाण्डेय पुत्र अशोक पाण्डेय निवासी बेलवन थाना पड़री मीरजापुर  को चोरी की मोटर साईकिल हिरो स्पेलडर प्रो यूपी 63 डब्लू 6812 के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
दुर्घटनाओं को दावत दे रही सड़क मरम्मत की मांग
विजयपुर शीतला मंदिर चौराहा से तालाब के बेटा से होकर तकिया पर जाने वाली सड़क की स्थिति बद से बदतर हो जाने के बावजूद जनप्रतिनिधियों द्वारा इसका मरम्मत नहीं कराया जा रहा है। जिससे लोगों में काफी आक्रोश है। बताया जाता है कि तालाब का भीटा जो कि 100 साल पुराना है और खराब हो गया है। जनप्रतिनिधियों द्वारा कोई मरम्मत नहीं कराई जा रही है। लोगों में काफी आक्रोश है। यह रास्ता भीटा वाली गली मलंग शाह बाबा की ओर से जाने वाली रास्ता जो कि शीतला धाम से निकलती है। बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने के कारण इस मार्ग से आने जाने पर कई लोग जख्मी हो चुके हैं और आए दिन दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।  ग्रामीणों ने कहा कि प्रधान के द्वारा कोई कार्य इस मार्ग पर नहीं किया जा रहा है। कितनी बार प्रधान के यहां गए भी, लेकिन कार्य उन्होंने नहीं कराया। कलंदर मोहम्मद रफी बबलू अली फिरोज काजू अंसारी अकरम अंसारी अनवर अली बदरुद्दीन छेदी मोहम्मद जहीर आदि ने सड़क मरम्मत अथवा पुनर्निर्माण की मांग की है। 
पत्रकार महेश चंद रावत आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के मंडल महामंत्री बने
आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन विस्तारीकरण के क्रम में निरंतर संगठन को मजबूत कर रहा है। देश का जाना माना पत्रकारों का संगठन बन चुके आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने गुरुवार को विंध्याचल मंडल में वरिष्ठ पत्रकार महेश रावत को मंडल महामंत्री पद से नवाजा। संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों में जिनमें वीरेंद्र गुप्ता, विमलेश अग्रहरी, पंकज मालवीय ने घटना अखबार के संपादक संतोष पांडे, प्रमोद देव पांडे, केजी वर्मा, अशोक बिंद, रिशु बिंदु , संदीप श्रीवास्तव, राजकुमार सिंह पटेल , राम कुमार सिंह पटेल के लावा देश के कई प्रदेशों के जिला अध्यक्षों ने भी विंध्याचल मंडल के महामंत्री पद की जिम्मेदारी महेश रावत को दिए जाने पर हर्ष व्यक्त किया है। महेश रावत ने जिम्मेदारी संभालते हुए संगठन को आश्वस्त किया कि शीघ्र ही समूचे विंध्याचल मंडल में प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर संगठनात्मक ढांचा और मजबूत किया जाएगा। वही संगठन के सचिव एवं वरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र गुप्ता ने कहा कि पत्रकारों के मान सम्मान और हित के लिए निरंतर संगठन सदैव खड़ा है। पत्रकारिता के दौरान पत्रकारों को किसी भी तरीके की असुविधा महसूस ना हो और यदि दुर्भाग्यवश किसी भी पत्रकार के साथ अभद्रता या हमला होता है, तो संगठन पत्रकारों के लिए हर स्तर पर लड़ाई लड़ने को तैयार है।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!