डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में सिखाया जाए जिससे उनके मन और मस्तिष्क का ठीक से विकास हो सके जिससे समाज में व्याप्त कुरीतियों से ध्यान हट कर बच्चों की रुचि पढ़ाई व खेलों में हो जाती है। उक्त उद्गार हेतु शुक्रवार को जनपद मिर्जापुर के विकास खंड सीखड़ के ग्राम पंचायत सीखड़ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के खेल मैदान के प्रांगण में विश्व बाल दिवस का आयोजन किया गया जिसमें एक्शनएड नई पहल शिक्षा परियोजना व आदित्य बिरला कैपिटल के तत्वाधान में आयोजित बच्चों का क्रिकेट प्रतियोगिता और बच्चों की उम्र के अनुसार 3 ग्रुपों में बच्चों का रेस दौड़ का कार्यक्रम करवाते हुए बच्चों का बैडमिंटन का कार्यक्रम करवाया गया।
उसके बाद विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कृत करते हुए क्रिकेट में आए मैन आफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज पाए हुए बच्चों को पुरस्कृत किया गया
तथा उम्र के अनुसार तीन ग्रुप में जोड़ें बच्चों को प्रथम पुरस्कार द्वितीय पुरस्कार तथा तृतीय पुरस्कार वितरित किया गया। बैडमिंटन मे विजेता टीम को भी पुरस्कृत करते हुए कार्यक्रम के आयोजक एक्शन एड नई पहल शिक्षा परियोजना के जिला समन्वयक रतन कुमार मिश्रा ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस (वर्ल्ड चिल्ड्रेन डे) हर साल 20 नवंबर को मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का उद्देश्य अंतर्राष्ट्रीय एकजुटता को बढ़ावा देना, दुनिया भर में बच्चों के बीच जागरूकता और बच्चों के कल्याण के लिए काम करना है।
विश्व बाल दिवस (वर्ल्ड चिल्ड्रेन डे) हम सभी को बच्चों के अधिकारों की वकालत करने और उन्हें बढ़ावा देने के लिए प्रेरित करता है। बच्चें ही हमारा भविष्य हैं, लेकिन अगर बच्चें अपने अधिकारों से वंचित रह जाएंगे तो एक बेहतर दुनिया का निर्माण नहीं किया जा सकेगा। हमारी पीढ़ी को ये मांग करनी चाहिए कि सरकार, व्यवसाय और समुदायों के नेता अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा करें और अब बाल अधिकारों के लिए कार्रवाई करें। यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध होना चाहिए कि हर बच्चे को, हर अधिकार प्राप्त हो।
उसके बाद उप जिला समन्वयक कृपाशंकर त्यागी ने बच्चों को उनके अधिकार और कर्तव्यों के बारे में तथा विश्व बाल दिवस के अवसर पर उपस्थित रहे सम्मानित नागरिकों को तथा बच्चों को संबोधित करते हुए बच्चों को नियमित पढ़ाई लिखाई शारीरिक खेल मानसिक खेल हेतु प्रेरित किए इसी क्रम में मुख्य अतिथि प्रधानाध्यापक उमाकांत पाठक ने समस्त विजेता और उपविजेता टीम को अपने हाथों से पुरस्कार देते हुए समस्त बच्चों का हौसला बुलंद करते हुए समस्त बच्चों को धन्यवाद तथा नई पहल टीम शिक्षा परियोजना के वॉलिंटियर पंचदेव भारद्वाज, संदीप कुमार, रोशन कुमार, सतीश प्रजापति, प्रेमचंद तथा अभिभावक पवन कुमार , कुंदन, धीरज , मेवालाल, दिनेश कुमार, मुन्नू , छात्र किशन, रोहित, रामानंद , आनंद , राजन राय, आकाश राय, अजय कुमार राय, पूजा, पूर्णिमा , श्रद्धा , आर्या, नंदिनी, ज्योति ,रिया, मृत्युंजय, प्रेम ,किशन, सागर ,अविनाश, शिवांश , अनु को धन्यवाद देते हुए इस कार्यक्रम का समापन किया गया।