अन्याय के खिलाफ

पत्रकार संगठन के महामंत्री के बेटे के उपर हुए जानलेवा हमले की आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने की निंदा, हमलावरों के गिरफ्तारी की मांग

० लगातार भ्रष्टाचार पर कर रहे थे प्रहार
० पत्रकारों ने बैठक कर घटना का किया निंदा
० अपराधियों को गिरफ्तार करने की उठाई मांग
डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर। 
              पत्रकारों की एक बैठक नगर के पुरानी बजाजी पक्का घाट स्थित आइडियल जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन की बैठक रमईपट्टी नई बस्ती स्थित मंडल कार्यालय पर शुक्रवार को संपन्न हुई। बैठक में उपस्थित पत्रकारों ने 9 नवम्बर 2020 को आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के विंध्याचल मंडल महामंत्री पत्रकार महेश चन्द्र रावत के पुत्र पर हुए जानलेवा हमला की निंदा की और 1 सप्ताह से अधिक समय बीत जाने के बावजूद अपराधियों की गिरफ्तारी न होने पर रोष व्यक्त किया।   पुलिस प्रशासन से अपराधियों को यथाशीघ्र गिरफ्तार किये जाने की मांग को लेकर शनिवार को संगठन की ओर से जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया।
घटना की निंदा करते हुए आइडियल जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के सचिव वीरेंद्र गुप्ता ने कहा कि संगठन के मंडल महामंत्री महेश चन्द्र रावत निर्भिक पत्रकार है और किसी के खिलाफ खबर में समझौता नहीं करते, जिसका परिणाम था कि इनके पुत्र अमन रावत पर जान लेवा हमला किया गया, जो अत्यंत निंदनीय है।
उल्लेखनीय है कि एक माह से वरिष्ठ पत्रकार महेश चन्द्र रावत ने लगातार खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के खिलाफ खबर प्रकाशित किया है जिसकी उच्चस्तरीय जांच हो रही है और अधिकारी अप्रत्यक्ष रूप से महेश चन्द्र रावत पर यह दबाव बना रहे है कि वो समझौता कर ले। जिससे उन्होंने इनकार कर दिया।
इसी का परिणाम था कि महेश चन्द्र रावत के पुत्र पर जान लेवा हमला हुआ। जिस दुकान के सामने हमला हुआ उस पर हमलावर पहले से बैठे हुए थे। ज्ञातव्य है कि उस दुकान से दूध, दही का व्यापार होता है जिसके नाम पर वहॉ असमाजिकतत्वों का जमावड़ा भी लगा रहता है और इस दुकान का खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा आज तक सेम्पुलिंग नही की गयी है न ही कभी इसके लिखाफ किसी प्रकार की कोई कार्यवाही की गयी है। जबकि कई वर्षो तक वह बिना लाइसेंस के वह अपनी दुकान चलाता रहा। वहॉ बैठे हमलावर पत्रकार महेश चन्द्र रावत के पुत्र को आता हुआ देखकर दुकान के बाहर खड़ी मोटर साइकिल पर सवार होकर उसे हाई एक्सलेटर के साथ स्टार्ट कर दिया जिससे हमलावर की गाड़ी महेश चन्द्र रावत के पुत्र की गाड़ी से टकरा गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
इसके बाद हमलावर मौके से भागने का प्रयास करने लगा जिस पर पत्रकार महेश चन्द्र रावत के पुत्र ने उसके गाड़ी की चाभी निकाल ली, लेकिन जिस दुकान पर हमला हुआ था उसके दोनों पुत्रों और उनके दुकान के ठीक सामने स्थित एक मोटर साइकिल मैकेनिक की दुकान से डुप्लीकेट चाभी लेकर हमलावर को इन लोगों ने भगा दिया था।
जब किसी तरीके से महेश चन्द्र रावत का पुत्र घर पहुंचा तो उसे उनकी पत्नी जिला अस्पताल ले गयी जहॉ पर उसे 16 टॉके लगाये गये थे। इस घटना की तत्काल सूचना पत्रकार महेश चन्द्र रावत ने स्थानीय पुलिस चौकी पेट्रोल पम्प कचहरी पर दी थी।
बैठक के दौरान अन्य पत्रकारों ने भी अपने विचार रखने के साथ ही मांग किया कि वरिष्ठ पत्रकार केे पुत्र जानलेवााा हमलाा करने वाले आरोपियों को यथा शीघ्र गिरफ्तार कियाा जाए जिलाा प्रशासन निर्भीक पत्रकारिता को संबल प्रदान करें।
    इस अवसर पर प्रमुख रूप से आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष कृष्ण गोपाल वर्मा, रीशू बिंद, आशीष सोनी, आशुतोष गुप्ता, विमलेश अग्रहरि, पंकज मालवीय, राजकुमार सिंह पटेल, तौसिफ अहमद सहित तमाम पत्रकार मौजूद रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!