क्राइम कोना

गोली मारकर पूर्व प्रधान की हत्या: लघुशंका करते समय बाइक सवार बदमाशों ने सीने पर मारी गोली

डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
मिर्जापुर जिले के देहात कोतवाली के बरकछा चौकी अंतर्गत बलहरा मोड़ के पास स्कूटी खड़ी कर लघु शंका करते समय बाइक सवार बदमाशों ने प्रधान ढाबा के संचालक व पूर्व प्रधान की गोली मार कर हत्या कर दी। गोली मारकर बाइक सवार बदमाश मड़िहान की ओर भाग गए। पूर्व प्रधान के सीने में दाहिने तरफ गोली लगी, जिससे बाद उनकी मौत हो गई। सूचना पर देहात कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। घायल को उपचार के लिए मंडलीय अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें ट्रामा सेंटर बीएचयू के लिए रेफर कर दिया गया। ट्रामा सेंटर में डॉक्टर ने पूर्व प्रधान को मृत घोषित कर दिया।

 

 

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को रात्रि समय लगभग 8.30 बजे थाना कोतवाली देहात के बरकछा चौकी अंतर्गत राजेश यादव निवासी हरदी खुर्द थाना मड़िहान मीरजापुर उम्र लगभग-47 वर्ष अपने ढाबे से घर जा रहे थे। बताया जाता है कि बलहरा मोड़ के पास अपनी स्कूटी खड़ी करके लघुशंका कर रहे थे कि इसी दौरान उनको गोली मार दी गयी। जिससे वह घायल हो गये।

गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े तो देखा राजेश यादव खून से लथपथ जमीन पर गिरे थे। स्थानीय लोगों ने परिजनों व देहात कोतवाली पुलिस को सूचना दी। परिजन घायल को लेकर अपने वाहन से अस्पताल के लिए निकले। सूचना पर देहात कोतवाल अभय यादव मंडलीय अस्पताल पहुंचे, जहां से ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया।

 

 

सूचना मिलने पर सीओ सदर डॉ अरुण कुमार सिंह मंडलीय अस्पताल पहुंचकर परिजनों से जानकारी लेने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई। प्रधानी चुनाव की रंजिश को लेकर भी हत्या की आशंका जताई जा रही है।

राजेश यादव तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर हैं। इन के सबसे बड़े भाई सुरेश यादव सपा के नेता व पूर्व सभासद हैं। छोटे भाई राकेश यादव पहलवानी करते हैं। राजेश यादव को दो पुत्र व दो पुत्री हैं। सबसे बड़ा पुत्र शिवपाल यादव, बिनानी कॉलेज का पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष है।
पूर्व प्रधान व प्रधान ढाबा के संचालक राजेश यादव को घर जाते समय बाइक सवारों ने गोली मारी थी। घायल राजेश यादव को ट्रामा सेंटर बीएचयू में डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

एसपी बोले: घटना के अनावरण में जुटी है पुलिस
पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने कहा है कि घटना के बाद घटना स्थल पर फोर्स तैनात कर दी गई है। अनावरण के लिए पुलिस टीम जुटी है। मौके पर थाना प्रभारी कोतवाल देहात, चौकी प्रभारी बरकछा मय पुलिस बल के साथ मौजूद है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!