रेल समाचार

1.20 लाख मूल्य की छ: अदद एंड्रॉयड स्मार्टफोन के साथ जहरखुरान गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर। 
सोमवार को पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार झा ‘रेलवे’ प्रयागराज के द्वारा ट्रेनों में सुरक्षा/ सतर्कता हेतु चलाये जा रहे अभियान के मद्देनजर थाना जीआरपी मिर्जापुर के प्रभारी निरीक्षक उदय शंकर कुशवाहा के नेतृत्व में उनि राजेन्द्र प्रसाद यादव चौकी प्रभारी जीआरपी विन्ध्याचल मय हमराही कां अमित कुमार यादव, कां संदीप कुमार यादव व कां राजेन्द्र कुमार यादव के साथ प्लेटफार्म नं0 1 के पश्चिमी छोर नाम पट्टिका के पास रेलवे स्टेशन विन्ध्याचल बहद जीआरपी मिर्जापुर से अभियुक्त गोकुल प्रसाद बिन्द पुत्र मुन्नी लाल निवासी गोपालपुर थाना विन्ध्याचल जनपद मिर्जापुर उम्र 34 वर्ष के कब्जे से अपराध संख्या- 37/20 धारा 380/411 भादवि से सम्बन्धित एक अदद एन्ड्रायड मोबाइल सैमसंग कम्पनी, अपराध संख्या- 67/20 धारा 380/411 भादवि से सम्बन्धित एक अदद नथनी (पीली धातु की सोने जैसी) व 500/- रूपया नगद एवं अपराध संख्या- 78/20 धारा 411/414 भादवि से सम्बन्धित चोरी की 05 अदद एन्ड्रायड मोबाइल भिन्न भिन्न कम्पनियों का (बरामद माल की कुल कीमत लगभग 1,20,000/- रूपया)  बरामद होने के कारण समय 20.35 बजे रात्रि दिनांक 22.11.2020 को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से माल बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरूद्ध थाना हाजा पर अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय मिर्जापुर भेजा गया।
जीआरपी पुलिस के इस कार्य से अपराध नियंत्रण के साथ-साथ लोगो में ट्रेन से यात्रा करते हुए सुरक्षा की भावना विकसित हुई है।
पंजीकृत अभियोग अपराध संख्या- 78/20 धारा 411/414 भादवि किया गया।
अनावरित अभियोग मे अपराध संख्या- 37/20 धारा 380/411 भादवि, अपराध संख्या- 67/20 धारा 380/411 भादवि।  संख्या- 37/20 धारा 380/411 भादवि से सम्बन्धित चोरी की एक अदद एन्ड्रायड मोबाइल सैमसंग कम्पनी, अपराध संख्या- 67/20 धारा 380/411 भादवि से सम्बन्धित एक अदद नथनी(पीली धातु की सोने जैसी) व 500/- रूपया नगद बरामद किया। अपराध संख्या- 78/20 धारा 411/414 भादवि से सम्बन्धित चोरी की 05 अदद एन्ड्रायड मोबाइल भिन्न भिन्न कम्पनीयों का बरामद शुदा माल ( 6 अदद एन्ड्राएड मोबाइल, एक अदद नथनी पीली धातु की सोने जैसी एवं 500/- रूपया नगद) कुल कीमत लगभग 1,20,000/- रूपया बताया गया है।
आपराधिक इतिहास बताता है कि इसके विरुद्ध अपराध संख्या- 233/19 धारा 174सी रेलवे एक्ट आऱपीएफ पोस्ट मीरजापुर,  अपराध संख्या- 383/19 धारा 174सी रेलवे एक्ट आऱपीएफ पोस्ट मीरजापुर,  अपराध संख्या- 384/19 धारा 147 रेलवे एक्ट आरपीएफ पोस्ट मीरजापुर में दर्ज है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में उनि राजेन्द्र प्रसाद यादव चौकी प्रभारी विन्ध्याचल,  कां अमित कुमार यादव, कां संदीप कुमार यादव, कां राजेन्द्र कुमार यादव, चौकी जीआरपी विन्ध्याचल थाना जीआरपी मिर्जापुर शामिल रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!