० कोविड 19 के तहत किराया वृद्धि, हज यात्रियों पर इनकम टैक्स रिटर्न जमा करने की व्यवस्था वापस हो: अशफाक खान
डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
खुद्दाम ए हज समिति उत्तर प्रदेश की एक आवश्यक बैठक समिति के सरपरस्त मोहम्मद अशफाक खान के आवास पर हुई जिसमें मुख्य रूप से 2021 हज यात्रा पर चर्चा की गई बैठक की अध्यक्षता करते हुए समिति के सरपरस्त मोहम्मद अशफाक खान ने कहा कि 2021 हज यात्रा कोविड 19 को देखते हुए सरकार ने जो आदेश जारी किया है उसमें हज यात्रा किराया वृद्धि व हज यात्रियों पर इनकम टैक्स रिटर्न जमा करने की बात कही गई है, वह सही नहीं हैl उन्होंने कहा कि हज यात्री जब यह तमन्ना करता है हमें हज करना है तो सालों साल से पैसे को थोड़ा-थोड़ा इकट्ठा करता है, फिर कहीं जाकर यात्रा के लिए पैसे को पूरा करता है। इस फरमान को सरकार वापस ले तथा काशी से ही काबा की उड़ान जारी रखे।
उन्होंने कहा कि इस संबंध में हज कमेटी ऑफ इंडिया के केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को समिति मेमोरेंडम देगी। हज यात्रा की बढ़े किराया को वापस लिया जाए ताकि हज यात्री 2021 में यात्रा कर सकें, पैसे के अभाव में हज यात्री यात्रा से कतरा रहे हैं।बैठक में समिति के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी आजाद खान ने कहा कि 2021 हज यात्रा को लेकर भारत सरकार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का सांसद क्षेत्र काशी है और काशी से काबा की 2021 हज यात्रा की उड़ान के लिए हम लोग पत्र लिखेंगे तथा बढ़े हुए हज यात्रा किराया 2019 की तरह करने की गुजारिश करेंगे या किराया वृद्धि सऊदी हुकूमत की तरफ से बढ़ाया गया है। हम उम्मीद करते हैं हमारे हर दिल अजीज प्रधानमंत्री जनाब नरेंद्र मोदी साहब की सऊदी हुकूमत के प्रिंस सलमान की अच्छी तालमेल से 2020 में हज कोटा में इजाफा हुआ था जहां भारत का कोटा डेढ़ लाख था वहीं पर हमारे प्रधानमंत्री जी के कहने से उन्होंने भारत का कोटा दो लाख कर दिया था। यह हमारे प्रधानमंत्री जी की अच्छी पकड़ और अच्छे रिश्ते की निशानी है। हम उम्मीद करते हैं प्रधानमंत्री जी अपने काशी संसदीय क्षेत्र से काशी से काबा की उड़ान जारी रखेंगे और इस संबंध में हज मंत्री जनाब मुख्तार अब्बास नकवी साहब को वह हज कमेटी ऑफ इंडिया के सीईओ मकसूद अहमद खान को भी खत के जरिए हज यात्रा पर लगे कुछ बाधाओं को दूर करने के लिए गुजारिश करेंगे। वहीं समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मौलाना नजम अली खान ने कहा कि हज यात्री रिटर्न भरने के लिए वकीलों के चक्कर में फस जाएंगे और बेवजह की फीस का पैसा भी देना होगा। वहीं समिति के निगरा हजरत मौलाना नौशाद आलम ने कहा कि सरकार को इस पर ध्यान देने की जरूरत है ताकि हज यात्री 2021 सफल यात्रा कर सकें। बैठक की अध्यक्षता समिति के सरपरस्त मोहम्मद अशफाक ने किया संचालन समिति के सदस्य हाफिज फरीद ने किया मुख्य अतिथि समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी आजाद खान बापू, मौलाना नजम अली खान, मौलाना नौशाद आलम , सनावर अली खान, अहमद एडवोकेट, मोहम्मद नईम, महबूब अहमद एडवोकेट, पत्रकार नेमत, गुड्डू शमशाद खान, इमरान कुरेशी आदि लोग उपस्थित थे।