एजुकेशन

एक्शनएड व आदित्य बिरला कैपिटल के सहयोग से  विद्यालय प्रबंधन समिति, पंचायत सदस्य, प्रेरक के साथ नेटवर्क मीटिंग का आयोजन

डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर। 
 एक्शनएड नई  पहल शिक्षा परियोजना जिला समन्वय रतन कुमार मिश्रा ने चाइल्ड लाइन बुंदेलखंडी के कार्यालय पर विद्यालय प्रबंधन समिति नई पहल शिक्षा प्रेरक के साथ बैठक किया गया। जिसके अंतर्गत आउट ऑफ़ स्कूल बच्चों का चिन्हीकरण एवं नामांकन कर एसएमसी (विद्यालय प्रबन्धन समिति) एवं समुदाय के लोगां को जागरूक कर समस्त प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय में शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करना परियोजना का मुख्य उद्देश्य है। साथ ही ज्ञात हो  की कोरोना महामारी के कारणवश सभी विद्यालय अभी बंद है जिसकी वजह से बच्चों की शिक्षा बेहद प्रभावित हो रही है। इसी सन्दर्भ में आप सभी को  रणनीति बनाकर घर पर ही बच्चों को नियमित 2 से 3 घंटा शिक्षा का अध्ययन जरूर  बच्चों को  कराएं एसएमसी सदस्य, ग्राम प्रधान, पंचायत के सदस्य, अभिवावक,  को जागरूक करें। इसके तहत कोरोना से बचाव के बारे में जानकारी एवं जागरूकता। इस वर्ष शारदा अभियान के अंतर्गत चिन्हित किये गए (5+ to 14+) बच्चों के नामांकन के मुद्दे पे चर्चा। इन आउट ऑफ़ स्कूल बच्चों को विद्यालय खुलने पे कैसे मुख्यधारा से जोड़ा जाये और इनके शिक्षा सुनिश्चित की जाये। महामारी के बीच विद्यालय बंद होने पे भी बच्चों की शिक्षा कैसे जारी रखें।
विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य इसमें किस तरह से सहयोग कर सकते है। दिव्यांग बच्चों का चिन्हीकरण एवं नामांकन तथा उनकी शिक्षा कैसे सुनिश्चित की जा सके। चयनित 25  विद्यालयों को मॉडल स्कूल बनाने पर चर्चा किया गया। साथ ही साथ चाइल्ड लाइन से शैलेंद्र कुमार सिंह मिर्जापुर डीसी चाइल्ड ने बच्चों के अधिकारों शोषण,  हिंसा,  किन परिस्थिति में बच्चे चाइल्डलाइन से सहयोग ले सकते हैं इस विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया। बैठक में सुरेंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार, अनिल कुमार, ओमप्रकाश ,मनोज कुमार वर्मा, अजय कुमार सोनकर ,प्रीति ,शिव, शंकर, सुमन, सुशील पांडे ,कृपाशंकर, शिवांक, मोहम्मद असलम, देवी प्रसाद दुबे ,पंचम बिंद इत्यादि मौजूद रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!