० पीएम रिपोर्ट: बंधी में मिले तीनों किशोरों के शरीर पर पाये गये हैं चोट के निशान
० एडीजी वाराणसी जोन ने लिया घटना स्थल का जायजा, एसआईटी जांच के लिए गठित किया टीम
डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
लालगंज थाना क्षेत्र के लहंगपुर पुलिस चौकी अंतर्गत बामी गांव निवासी एक ही परिवार के मंगलवार को लापता हुए तीन बच्चो का शव दूसरे दिन बुधवार को लेहड़िया गांव की बंधी से बरामद होने के बाद परिजनो द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क पर जाम लगाया गया था और तीनों किशोरों की हत्या किए जाने की आशंका जताई गई थी। बुधवार को देर शाम जब पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त हुई तो परिजनों की आशंका और भी बलवती उस समय हो गई या पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किशोरों के शरीर पर चोट के निशान पाए गए। परिवार के लोग बार बार हत्या का आरोप लगा रहे हैं। हालांकि कहा जा रहा था कि किशोर की आंख गायब थी। इस संबंध में विंध्याचल कोतवाल ने बताया कि एक किशोर की आंख मछली खा गयी थी। बुधवार को विंध्याचल मंडल के पुलिस महानिरीक्षक पीयूष श्रीवास्तव ने आधी रात के बाद विडियो बयान जारी करते हुए आंख गायब होने की बात को अफवाह बताया।
गुरुवार को एडीजी वाराणसी जोन बृजभूषण ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर पड़ताल किया। उन्होंने पत्रकारो को बताया कि घटना को गंभीरता से लेते हुए पूरे मामले की जांच के लिए एसआईटी टीम गठित कर दी गई है। एसआईटी जांच के बाद शीघ्र ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि तीनों बच्चे घर से मंगलवार को अपराह्न जंगल में बैर खाने के लिए निकले थे, लेकिन दूसरे दिन शव मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया। बुधवार को सुबह गैपुरा पुलिस चौकी के लेहड़िया गांव के बंधी के पास तीनो बच्चो के कपड़े चप्पल को ग्रामीणो ने देख कर पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से निकलवाया। तीनो बच्चे कक्षा आठ के छात्र थे।
बताते चलें कि लालगंज थाना के बामी गांव निवासी श्याम नारायण तिवारी द्वारा दिए गए तहरीर में बताया गया है कि 30 नवंबर को घर में चाचा के लडकी की शादी थी। एक दिसंबर को बारात बिदाई होने के बाद सुधांशु तिवारी उर्फ विनय (14) पुत्र राजेश तिवारी, शिवम तिवारी (14) पुत्र राकेश कुमार तिवारी, हरिओम तिवारी उर्फ डीएम (14) पुत्र मुन्नालाल तिवारी सभी कक्षा आठ के छात्र हैं, अपराह्न बैर खाने के लिए कहकर जंगल तरफ गए थे। लेकिन देर शाम तक घर वापस नही आए तब परिजनों में चिंता हुई और जंगल में जाकर पूरी रात खोज बीन करते रहे लेकिन कही पता नही चल पाया। बुधवार को तीनों का शव बंधी से बरामद किया गया था।
सूचना पर प्रभारी निरीक्षक लालगंज द्वारा अपराध संख्या-328/2020 धारा 363 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत कर त्वरित कार्यवाही करते हुये तीनों बच्चो की तलाश करते हुये उनके शव को ग्राम कामापुर लेहड़िया बंधे में पानी से निकाल लिया गया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम में शरीर पर आयी चोटों के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गुरुवार को घटना के प्रकरण में घटनास्थल ग्राम कामापुर लेहड़ियां बंधा का निरीक्षण करने अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन बृजभूषण ने पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्यांचल परिक्षेत्र पीयूष श्रीवास्तव, जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल व पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह के साथ किया एवं आवश्यक निर्देश दिये। एडीजी जोन ने बताया कि पूरी घटना से अवगत होने के बाद मामले की पड़ताल करने के लिए एसआईटी टीम गठित कर दी गई है। एसआईटी टीम की पड़ताल के बाद शीघ्र ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
हत्या की धारा बढााई गई, एसपी करेंगेे एसआईटी का पर्यवेक्षण
थाना लालगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0-328/2020 धारा 363 भा0द0वि0 से तरमिमी धारा 302,201 भा0द0वि0 जो ग्राम बामी निवासी 03 बच्चों की मृत्यु के संबंध में पंजीकृत हुआ है, के शीघ्र अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन महेश सिंह अत्री के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी सदर एवं क्षेत्राधिकारी लालगंज सहित प्रभारी निरीक्षक लालगंज, प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल व प्रभारी स्वाट टीम की एसआईटी का गठन किया गया है। उक्त अभियोग की विवेचना गहराई से करने, सुसंगत साक्ष्यो का संकलन करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं विवेचना का गुण- दोष के आधार पर निष्पक्ष निस्तारण हेतु उक्त एसआईटी का गठन अपर पुलिस महानिदेशक, वाराणसी जोन द्वारा किया गया है, जिसका पर्यवेक्षण पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर द्वारा किया जाएगा।
थाना लालगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0-328/2020 धारा 363 भा0द0वि0 से तरमिमी धारा 302,201 भा0द0वि0 जो ग्राम बामी निवासी 03 बच्चों की मृत्यु के संबंध में पंजीकृत हुआ है, के शीघ्र अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन महेश सिंह अत्री के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी सदर एवं क्षेत्राधिकारी लालगंज सहित प्रभारी निरीक्षक लालगंज, प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल व प्रभारी स्वाट टीम की एसआईटी का गठन किया गया है। उक्त अभियोग की विवेचना गहराई से करने, सुसंगत साक्ष्यो का संकलन करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं विवेचना का गुण- दोष के आधार पर निष्पक्ष निस्तारण हेतु उक्त एसआईटी का गठन अपर पुलिस महानिदेशक, वाराणसी जोन द्वारा किया गया है, जिसका पर्यवेक्षण पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर द्वारा किया जाएगा।