० लॉकडाउन के दौरान भाजपाजनो द्वारा जन सरोकार से संबंधित कार्यों का ई बुक हुआ विमोचित
डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी विधानसभा मतदाता सूची पुनरीक्षण के संबंध में भारतीय जनता पार्टी पहाड़ी मंडल कार्यालय पर जिला मंत्री कौशल श्रीवास्तव के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई। श्री श्रीवास्तव ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव आयोग द्वारा चलाए जा रहे 5 से 15 दिसंबर तक लगातार दस दिनों तक मतदाता पुनरीक्षण अभियान में मतदाता पुनरीक्षण के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता को सक्रिय भागीदारी का निर्वहन करना है।
इस सक्रिय अभियान के तहत अधिक से अधिक नए मतदाताओं को जोड़ने का कार्य संपन्न करने का संकल्प लें और इसे पूरा करें। इसके साथ ही जिला मंत्री ने मतदाता सूची पुनरीक्षण के सक्रिय अभियान के लिए कार्यकर्ताओं को आवश्यक जानकारी भी दिये
(नोट: जिला प्रशासन से प्राप्त अनुमति के अनुसार मेले का आयोजन 8 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दिया गया है: आयोजक अनूप श्रीवास्तव, नफीस मलिक एवं रमेश तिवारी)
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिला सह मीडिया प्रभारी प्रणेश प्रताप सिंह ने कहा कि बूथ स्तर तक समस्त कार्यकर्ता पदाधिकारी सक्रियता का निर्वहन करें और अधिक से अधिक नये मतदाताओं को मताधिकार का अवसर प्रदान करने हेतु उनका नाम वोटर लिस्ट में शामिल कराये।
मतदाता सूची पुनरीक्षण के सक्रिय भागीदारी के साथ ही लॉकडाउन के दौरान भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों द्वारा किए गए जनसरोकार के कार्यों से संबंधित बुक का विमोचन भी जिला मंत्री कौशल श्रीवास्तव द्वारा किया गया।
अध्यक्षता पहाड़ी मंडल अध्यक्ष राजेश सोनकर एवं संचालन विजय नारायण तिवारी ने किया। सेवा ही संगठन ई-बुक का विमोचन जिला मंत्री कौशल श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला सह मीडिया प्रभारी प्रणेश प्रताप सिंह, चंद्रशेखर दूबे, विजय नारायण तिवारी, मण्डल पदाधिकारीगण, सेक्टर प्रभारी गण एवम सेक्टर संयोजकगण मौजूद रहे।
अहरौरा मंडल की बैठक मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के लेकर मंडल कार्यालय अहरौरा पर हुयी। जिसमे हर बूथ पर कम से कम 15 मतदाता बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया, जिसे 5 और 13 दिसंबर के कार्यक्रम तक पूर्ण कर लेने का प्रावधान सुनिश्चित किया गया। बैठक मे बतौर मुख्य अतिथि जिला महामंत्री हरिशंकर सिंह पटेल व विशिष्ट अतिथि मंडल प्रभारी श्रीमान इं0 राजबहादुर सिंह रहे। अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष महेन्द्र सिंह ने किया। इस अवसर पर भाजपा अहरौरा मंडल के ई- बुक का विमोचन भी किया गया। पारस नाथ अग्रहरि, जयकिशन जायसवाल, रमेश बहेलिया, उमेश केशरी, कृष्णा तिवारी, मनोज सोनकर, आशीष कुमार, विनोद सोनकर, बालगोविंद सिंह, सुमन प्रजापति, नेहा सिंह, संदीप पटेल सहित सेक्टर संयोजकगण, बूथ प्रभारीगण मौजूद रहे।