0 देश व समाज के निर्माता है शिक्षक -राम सकल
0 विधायक नगर, मझंवा, छानवे के भी किया जनपद के नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र
0 जनपद में 513 लोगों को मिला नियुक्ति पत्र
डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के द्वारा शनिवार को लखनउ में प्रदेश के द्वितीय चरण में चयनित 36,590 नव नियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र का वितरण शुभारम्भ किया गया। इसी के साथ प्रदेश के प्रत्येक जनपदों में प्रभारी मंत्री, सांसद व विधायकगण के द्वारा नियुयक्ति पत्र का वितरण किया गया। नियुक्ति पत्र वितरण के दौरान मुख्यमंत्री के द्वारा विभिन्न जिलों के नवनियुक्त शिक्षकों से वीडियो कान्फ्रेसिंग के द्वारा वार्ता कर उन्हें बधाई व शुभकामनाएं भी दी गयी।
लखनउ में मुख्यमंत्री के द्वारा वितरण समारोह के जनपद मीरजापुर वितरण के अवसर पर विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, विधायक छानवे राहुल प्रकाश तथा विधायक श्रीमती सुचिस्मिता मौर्य, के द्वारा नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया।
राजकीय इंटर कालेज महुवरिया में आयोजित कार्यक्रम में सांसद (राज्यसभा) राम सकल के द्वारा नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया इस अवसर पर भी विधायक नगर, मझंवा व छानवे के अलावा जिला अध्यक्ष भाजपा बृजभूषण सिंह के उपस्थिति में नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। जनपद मीरजापुर में लगभग 513 नव नियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति् पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर नियुक्ति् पत्र पाकर शिक्षकों के चेहरे पर खुशी देखी गयी।
इस अवसर पर सांसद राम सकल ने कहा कि देश व समाज के निर्माता है शिक्षक। उन्होंने सभी नवनियुक्त शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुये कहा कि जहां भी उनकी नियुक्ति हो वे पूरे लगन व निष्ठा से बच्चों को शिक्षित करें। इस अवसर पर जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल, मुख्य विकास अधिकारी अविनाश सिंह, जिला बेसिक श्ज्ञिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद के अलावा अन्य सम्बंधित अधिकारी व जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे।