बाजार व्यापार

उद्यामियों की समस्याओं का प्राथमिकता पर करें निस्तारण: जिलाधिकारी

डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बन्धु की बैठ कर उद्योग विभाग के योजनाओं के प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान जिलाधिकारी ने एल0डी0एम0 सहित सभी सम्बंधित अधिकारियों से कहा कि उद्यमियों की समस्याओं की प्राथमकता के आधार निस्तारण किया जाये इसमें किसी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने कहा कि कतिपया बै।कों के द्वारा शासन द्वारा संचालित स्वरोजगार से सम्बन्धित योजनाओं में रूचि नहीं ले रहे जिसके कारण से प्रगति कम पाई जा रही है उन्होंने कहा कि बैकर्स को जो आवेदन पत्र उद्दयोग विभाग व खादी ग्रामोद्योग विभाग के द्वारा दिया गया है उसमें स्वीकृति प्रदान करते हुये ़ऋण वितरण की कार्यवाही सुनिश्चित करायें अन्यथा उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु उच्चाधिकारियों को संस्तुति की जायेयगी।  बैठक में बताया कि मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना अन्तर्गत् मीरजापुर को भौतिक लक्ष्य 60 तथा वित्ीय लक्ष्य 116.40 लाख शासन द्वारा निर्धारित किया गया जिसके सापेक्ष 307 भौतिक तथा 563.59 लाख का आवेदन पत्र आन लाइन विभिन्न बैंक शाखाओं को प्रषित किया गया परन्तु अभी तक मात्र 34/60.50 आवेदनों की स्वीकृति प्रदान करते हुये 11/25.50 आवेदन पत्रों पर वितरण की कार्यवाही की गयी हो जो काफी कम है। इसी प्रकार प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत 129/674.36 लाख आवेदन पत्र आलनलाइन प्रषित किया गया है जिसके सापेक्ष 43/121.35 लाख का आवेदन पत्र स्वीकृत तथा 21/53.38 लाख के आवेदन पत्रों पर वितरण की कार्यवाही किया गया है।  जिस पर जिलाधिकारी ने एल0डी0एम0 को निर्देशित करते हुये कहा कि बैंकों से समन्वय स्थापित कर प्रगति लाने हेतु कार्यवाही सुनिश्चित करायें। बैठक में औद्योगि असस्थान पथरहिया में साफ-सफाई एव औदृयोगिक आस्थान पथरहिया में फागिंग क्राने की मांगी की गयी जिस पर नगर पालिका को निर्देशित किया गया। बैठक में पथरहिया मीरजापुर में स्थित औद्योगित इकाइयों के निस्तारस्तीकरण पर भी चर्चा पर जिलाधिकारी ने कहा कि जिसे पूर्व में नोटिश दिया गया था उसके बाद भी किसी प्रकार का कार्य नहीं किया जा रहा है नियमानुसार निरस्तीकरण की कायर्घ्वाही सुनिश्चित करायें। बैठक में मीरजापुर के उद्मियों के औद्योगित विकास पर भी चर्चा की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अविनाश सिंह ,उपायुक्त उद्योग, एल0डी0एम0, जिला खादी ग्रामाद्योग अधिकारी जवाहर लाल,के अलावा मोहन दास अग्रवाल व अन्य सम्बंधित उद्यमी उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!