घटना दुर्घटना

पडरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर घायल के इलाज के लिए नही मिले डाक्टर, आक्रोश  

0 साईकल व बाइक की टक्कर में बाइक सवार गम्भीर 
भास्कर ब्यूरो, मिर्जापुर। 

               रविवार को स्वास्थ्य विभाग के मुकम्मल स्वास्थ्य सेवाओ का पोल पडरी पीएचसी पर खुला। यहा टौगा मोड पर हुए सडक हादसे मे घायल युवक को लेकर पीएचसी पर पहुचे तो चिकित्साधिकारी समेत पूरा स्टाफ लापता था। ऐसे मे बिना प्राथमिक उपचार कराये ही परिजन घायलो को लेकर वाराणसी रवाना हो गये। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी और चिकित्सक की लापरवाही कभी भी किसी की जान ले सकती है। इसके बाद भी पीएचसी के चिकित्सको व कर्मियो के खिलाफ कार्रवाई नही हो पाया रही है।

जानकारी के अनुसार जिले के पडरी थाना क्षेत्र के टौगा मोड़ के पास रविवेर को तकरीबन 2 बजे साईकल सवार अजय पाल 19 वर्ष पुत्र भोला पाल व बाइक सवार राजन शर्मा 22 वर्ष पुत्र सूरज शर्मा आपस मे भीड़ गए।  राजन खेत से पूवरा लेकर आ रहा था और अजय पडरी स्थित दुकान से साईकल से घर जा रहा था।  मौके पर पहुचे ग्रामीण व परिजन बाइक सवार राजन को इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पडरी ले गए। जहाँ कोई भी डॉक्टर वहाँ मौजूद न होने पर ग्रामीण व परिजनों में काफी आक्रोश था। सीएमओ से परिजनों के बात करने पर भी कोई सविधा मुहैया नही हो पाया। जिससे लोग उसको आनन फानन में इलाज हेतु वाराणसी ले गए है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!