मिर्जापुर

अपना दल (एस) युवा मंच के कार्यकर्ताओं ने लौह पुरूष भारत रत्न सरदार बल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए

डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर। 
मंगलवार को अपना दल (एस) राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद अनुप्रिया पटेल पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री मिर्जापुर के निर्देश पर लौह पुरूष भारत रत्न सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की पुण्यतिथि पर सांसद कार्यालय भरूहना के पास पटेल चौक मिर्ज़ापुर में लगे सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की मूर्ति पर भब्य माल्यार्पण किया गया। मुख्य अतिथि वरिष्ठ नेता आनंद सिंह पटेल व अध्यक्षता में युवा मंच के जिलाध्यक्ष उदय पटेल के तत्वधान में आनंद सिंह पटेल के द्वारा कहा गया कि भारत के पहले उपप्रधानमंत्री, गृहमंत्री और ‘लौह पुरुष’ के नाम से मशहूर सरदार वल्लभभाई पटेल की आज 75वीं पुण्यतिथि है। 31 अक्तूबरए 1875 को गुजरात के खेड़ा में उनका जन्म हुआ था और 15 दिसंबर 1950 को मुंबई में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया था। इस मौके पर उन्हें नमन किया। युवा मंच  के जिलाध्यक्ष श्री उदय पटेल ने कहा कि बता दें कि सरदार पटेल ने देश की आजादी में तो अपना योगदान दिया ही इसके अलावा उन्होंने देश को एक करने में भी अहम भूमिका निभाई। अपना दल एस इन्हीं के पद चिन्हों पर चलते हुए सदा अपना दल एस दबे कुचले कमेरा समाज के लोगों को आगे बढ़ाने का काम कर रही है। इस अवसर पर ,  जिला उपाध्यक्ष श्री गोपाल दास शर्मा, जिला उपाध्यक्ष संजय उपाध्याय, युवा नेता दुर्गेश पटेल,जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान, सभासद सुरेश मौर्य, ग्राम प्रधान मुल्हवा देवी सिहं पटेल, ग्राम प्रधान भरुहना मनोज चौहान,  पी.डी.सी. राजेश सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!