खेत-खलियान और किसान

मीरजापुर बनाना हब घोषित: ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने की घोषणा

० केला की खेती से किसानों की बढी आय आधुनिक खेती

० श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन कार्यक्रम में उर्जा राज्य मंत्री ने महिला समूह की महिलाओं को वितरित किया एलोवेरा व ड्रैगन फ्रूट के पौधे

डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।

प्रदेश के उर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटे ने उद्यान विभाग द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में आज जनपद मीरजापुर बनाना हब घोषित किया तथा इस अवसर पर मंत्री, व विधायक मझंवा सुचिश्मिता मौर्य, जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल व मुख्य विकास अधिकारी अविनाश सिंह के द्वारा महिला समूह की महिलाओं को एलोवेरा एवं ड्रैगन फ्रूट के पौधे का भी वितरण किया गया। विसुन्दरपुर स्थिति उद्यान विभाग के राजकीय गंगा नर्सरी में उद्योग विभाग द्वारा श्यामा प्रसाद मुख्यार्जी रूबर्न मिशन कार्यक्रम अन्तर्गत् हलिया कलस्टर के महिला समूह की महिलाओं को एलोवेरा एवं ड्रैगन की खेती के लिये प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा इस अवसर पर महिलाओं को मुख्य अतिथि के द्वारा एलोवेरा व ड्रैगन फ्रूट के पौध का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री रमाशंकर सिंह पटेल, उर्जा राज्य मंत्री उ0प्र0 एवं विधायक मझंवा सुचिश्मिता मौर्य रही। इस अवसर पर जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल, मुख्य विकास अधिकारी अविनाश सिंह भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम मुख्य अतिथि के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया गया तदुपरान्त स्कूली छात्राओं द्वारा सरस्वती गान एवं स्वागत प्रस्तुत किया गया।

 

 

कर्यक्रम को सम्बोधित करते हुये उर्जा राज्य मंत्री ने सबसे पहले उद्यान विभाग के कार्यो की सराहना करते हुये कहा कि वर्तमान में उद्यान विभाग के द्वारा सीधे किसानों से सम्पर्क स्िापित कर उन्हें तकनीकी खेती व कम खर्च में अधिक उत्पादन के बारे में जानकारी दी जा रही है जिससे किसाना लाभान्वित हो रहे । उन्होंने कहा कि इस अवसर पर मीरजापुर को आज बनाना हब के रूप में घोषित करते हुये कहा कि मिर्जापुर को बनाना हब घेषित किया जाता है जनपद में उद्यान विभाग की देख-रेख में किनों के द्वारा अच्छी तकनीक ख्ेती की जा रही है तथा कई योजनाओं के तहत उद्यान विभाग द्वारा अनुदान भी उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने केला की चर्चा करते हुये कहा कि कभी हम लोग केवल भुसावल को की केला के रूप में जानते थे परन्तु आज विगत एक साल के अन्दर ही जनपद मीरजापुर में कई स्थानों पर वृहद रूप में केला की खेती जा रही है और मीरजापुर के बाजारो, प्रमुख चौराहों पर जनपद के उत्पादित केला बिक रहे हैं। उन्होंने कहा कि केला की खेती को देखते हुये जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी के अथक प्रयासों से आज जनपद को केला हब के रूप में घोाषत किया गया है जिससे किसानों के केला को अच्छी बाजार मिल सके। मंत्री जी ने ड्रैगन की खेती के बारे में जानका देते हुये कहा कि ड्रैगन फूट एक औषधीय गुणों से भरपूर फल है जिससे कई प्रकार के बीमारियों से बचाव किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि ड्रैगन फु्रट बाजारों में काफी महंगे बिक रहे रहे है। इसकी खेती ककरने से किसानों की आय कम खर्च में ही अधिक लाभ मिलेगा। मंत्री ने कहा कि किसानों के हित में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री जी के द्वारा किसानों को हर तरह से आये दुगनी करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। कहा कि किसानों को सरकार के द्वारा हर सम्भव मदद किया जायेगा। बिजली की चर्चा करते हुये कहा कि आज गांवो व शहरों में भरपूर बिजली की आपूर्ति हो रही है जिससे किसानों के सिंचाइ व अन्य कार्य में सहूलियत मिली है। उन्होंने वर्तमान सरकारी की योजनाओं यथा- किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री आवास, आत्म निर्भर भारत सहित अन्य योजनाओं की चर्चा करते हुये कहा कि योजनाओं से निश्चत रूप से कही न कहीं गांव के निचले तबके तक लाभ पहुॅच रहा है। इस अवसर पर विधायक मझंवा श्रीमती सुचिश्मिता मौर्य ने ड्रैगन की खेती से लाभ व इससे होने वाले आये के बारे में चर्चा करते हुये कहा कि ड्रैगन की खेती करें इसके साथ ही मीरजापुर में केला हब की घोषण कर दी गयी है किसानों केला की खेती कर भी अपनी आमदनी को बझा सकते हैं। उनहोंने कहा कि कृषि वैज्ञानिकों के द्वारा बताये गये तकनीकी विधि से खेती पर बल दें तो निश्चत रूप से कम लागत में अधिक फायेदे होगें। इस अवसर पर जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने मंत्री का स्वागत करते हुये उद्यान विभाग तथा कृषि विभाग के योजनाआें पर प्रकाश डालते हुये कहा कि किसान भाइयों को हर सम्भव प्रशासनिक मदद मुहेया करायी जायेगी ताकि उनकी आये को बढाया जा सके। मुख्य विकास अधिकारी अविनाश सिंह ने कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुये सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा परियोजना निदेशक डीआरडीए रिषि मुनी उपाध्याय ने कार्यक्रम का समापन करते हुये सभी का घन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर उप कृषि निदेशक अशोक कुमार उपाध्याय, जिला उद्यान अधिकारी मेवा राम, उपायुक्त एनआरएलएम डा0 घनश्याम गुप्ता के अलावा अन्य सभी सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!